ग्वालियर। ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र की न्यू अशोक कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह माहौर मुरैना के सबलगढ़ में SDM के पद पर पदस्थ थे। पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अरविंद सिंह ने बताया कि 19 सितंबर 2025 की रात करीब 8:17 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। अनजान नंबर होने के कारण उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने कलेक्टर को फोन कर खुद को सीएम पोर्टल ऑफिस से बोलने की जानकारी देते हुए कहा कि डिप्टी कलेक्टर उनका फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर ने उनसे बात की और फिर उसके बाद फिर से उनके पास उसी व्यक्ति का फोन आया, ट्रू कॉलर पर जांच करने पर नंबर सीएम पोर्टल अश्विनी नाम से आ रहा था।ठग ने खुद को सीएम ऑफिस का कर्मचारी बताया और सजा कम कराने का झांसा दिया। डिप्टी कलेक्टर ने ठग की बातों में आकर उसे करीब 3 लाख रुपये दे दिए लेकिन अब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें