शिवपुरी। गायत्री शक्तिपीठ परिवार तथा 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी की अल्फा कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन फिजिकल रोड स्थित गायत्री मंदिर में किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर बी एल यादव तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एल डी गुप्ता पूर्व प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी रहे !कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉक्टर यादव तथा डॉक्टर गुप्ता ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया! इस अवसर पर डॉक्टर यादव ने अपने उद्बोधन में सभी युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें वर्तमान में नशे की लत से हमेशा दूर रहना चाहिए तथा अच्छे कार्यों के प्रति अपने जीवन को लगाना चाहिए! इस अवसर पर गायत्री परिवार के संरक्षक डॉक्टर प्रमोद कुमार खरे द्वारा भी सभी एनसीसी कैडेट्स को रक्तदान महादान के बारे में विस्तार से बताया तथा रक्तदान करने से किस प्रकार से प्राणों की रक्षा की जाती है इसकी गहन जानकारी दी !कार्यक्रम को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी मेजर डॉक्टर गजेंद्र कुमार सक्सेना ने संचालित किया तथा उन्होंने भी एनसीसी कैडेट्स को अधिक से अधिक रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया!
इस स्वास्थ्य शिविर में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की ncc इकाइयों के लगभग एक सैकड़ा एनसीसी कैडेट का रक्त परीक्षण कर उन्हें रक्त ग्रुप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ताकि भविष्य में यदि उन्हें रक्तदाता बनना पड़ा तो वह ग्रुप के अनुसार रक्तदान कर सके!
कार्यक्रम में गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री विशाल जोशी के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे तथा इस अवसर पर महाविद्यालय की सीसी इकाइयों के लगभग 150 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें