#धमाका_जरा_ध्यान_दीजिए: फोटो में दिखाई दे रहे व्यक्ति का नाम श्री अनिरुद्ध शर्मा है जो कमलागंज शिवपुरी निवासी स्वर्गीय श्री द्वारका प्रसाद शर्मा जी के सुपुत्र हैं। जिनकी उम्र लगभग 55 वर्ष है, पिछले 24 घंटे से कहीं लापता हो गए हैं, मिलें तो इस नम्बर पर सूचित करें
शिवपुरी। जरा ध्यान दीजिए। फोटो में दिखाई दे रहे व्यक्ति का नाम श्री अनिरुद्ध शर्मा है जो कमलागंज शिवपुरी निवासी स्वर्गीय श्री द्वारका प्रसाद शर्मा जी के सुपुत्र हैं। जिनकी उम्र लगभग 55 वर्ष है, पिछले 24 घंटे से कहीं लापता हो गए हैं किसी भी सज्जन को दिखाई दे तो कृपया इस नंबर 9981088616 पर सूचित करें अत्यंत कृपा होगी। यह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं लेकिन अत्यंत सरल व्यक्ति हैं। कृपया कहीं भी मिले आवश्यक रूप से सूचित करें क्योंकि उनकी माता जी का रो-रो कर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें