शिवपुरी। भारत विकास परिषद, शाखा विवेकानंद शिवपुरी (मध्यप्रदेश) द्वारा जनहित में एक निःशुल्क हृदय रोग एवं डायबिटीज निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार, 21 दिसम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा।
शाखा के अध्यक्ष अक्षत बंसल ने बताया कि इस शिविर में ग्वालियर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष चौहान एवं शिवपुरी के डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. अमित गुप्ता अपनी सेवाएं देंगे।
शिविर का आयोजन प्रधान केयर, होटल जायका के पास, सर्कुलर रोड, ग्वालियर बायपास, शिवपुरी में किया जाएगा। शिविर में हृदय रोग एवं मधुमेह से संबंधित निःशुल्क जांच, परामर्श एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार इस शिविर का उद्देश्य आमजन को हृदय रोग एवं डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करना तथा समय रहते जांच कर स्वास्थ्य लाभ देना है।
शिविर में पंजीकरण एवं अधिक जानकारी के लिए नालंदा अकादमी राजेश्वरी रोड, नरसिंह मेडिकल कस्टम गेट, राधा रानी मेडिकल, फिजिकल रोड एवं प्रधान केयर से संपर्क किया जा सकता है।
भारत विकास परिषद ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें