Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: एसपी अमन सिंह राठौड़ ने शहर में जारी वाहन चेकिंग परखी, मुख्य चौराहों पर खुद भी की वाहन चैकिंग

शनिवार, 20 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह राठौड़ द्वारा शुक्रवार रात को शहर में भ्रमण कर मुख्य चौराहों पर लगे वाहन चैकिंग पाइंटों को परखा एवं स्वयं वाहन चैकिंग भी की। जिले में बिना नंबर प्लेट, संदिग्ध वाहनों एवं यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु जिले भर मे वाहन चैकिंग पाइंट लगाये गये।
 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक  एवं उप पुलिस महानिरीक्षक  द्वारा शाम के समय अधिक से अधिक वाहन चैकिंग कर बिना नंबर प्लेटों, संदिग्ध वाहनों, तीन सवारी वाहनों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी अनुक्रम में एसपी शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा शहर में मुख्य चौराहों पर भ्रमण कर स्वयं वाहन चैकिंग की गई एवं संपूर्ण जिले में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस बल के साथ भ्रमण एवं वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया है।
एसपी शिवपुरी द्वारा आमजन को परेशानी न हो एवं अप्रिय घटना घटित होने से रोकने हेतु मुख्य चौराहों एवं बाजारों में पुलिस बल के साथ वाहन चैकिंग करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तारतम्य मे समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त लोगों एवं संदिग्धों पर वाहन चैकिंग के माध्यम से कार्यवाही कर शिकंजा कसा जा रहा है।
आज दिनांक 19.12.2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर मे भ्रमण करते हुए वाहन चैकिंग पाइंटों को चैक किया,  इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पोहरी चौराहा, ग्वालियर नाका, माधव चौक, गुना नाका एवं करौंदी सम्बेल चैकिंग पाइंट पर पहुंचे एवं स्वयं वाहन चैकिंग की। वाहन चैकिंग के दौरान मुख्य रुप से बिना नंबर के वाहनों, संदिग्धों एवं यातायात नियमो का पालन नहीं करने बालों पर को चैक किया गया है। वाहन चैकिंग के दौरान एक बिनां नंबर की गाड़ी को रोक कर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूछताछ की वाहन चालक छात्र निकले जिन्हें वाहन नंबर डलबाने की समझाइस दी गयी।
एसपी शिवपुरी के द्वारा दुर्घटनाओं एवं अपराधों मे कमी लाने के लिये जिले मे व्यस्त रहने बाले चौराहों एवं भीड़-भाड़ बाली जगहों पर वाहन चैकिंग लगाने हेतु आदेश दिये गये हैं, जिसके तहत शिवपुरी पुलिस द्वारा थाना 1. कोतवाली अंतर्गत ग्वालियर नाका, फतेहपुर चौराहा 2. फिजीकल थानांतर्गल दो वत्ती चौराहा, करौंदी सम्बेल 3. देहात थानांतर्गत माधव राष्ट्रीय उद्यान, गुना वायपास थाना 4. अजाक द्वारा मेबाड़ पेलेस 5. थाना यातायात द्वारा गुना नाका, आईटीआई तिराहा 6. महिला थाने द्वारा पोहरी चौराहा एवं राजेश्वरी रोड़ पर सतत चैकिंग पाइंट लगाकर वाहन चैकिंग करने एवं बिना नंबरों व संदिग्धों पर कार्यवाही करने हेतु पाइंट लगाये गये हैं।
Home Department of Madhya Pradesh
Madhya Pradesh Police
Jansampark Madhya Pradesh
Amit Sanghi IPS










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129