#धमाका_न्यूज: शिवपुरी शहर के कमलागंज मामू पान वाले की गली में आगजनी, घर के बाहर खड़ी आकाश उपाध्याय की कार को आग के हवाले करने की कोशिश, नींद खुलने से बची कार, कवर जलकर राख
शिवपुरी। शहर कमलागंज इलाके ने किसी सिरफिरे ने आग को कार के हवाले करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि बीती गुरुवार शुक्रवार को रात 2 बजे कमलागंज मामू पान वाले की गली में घर के बाहर खड़ी आकाश उपाध्याय की कार में कोई आग लगा गया गनीमत रही उसके मंसूबे कामयाब नहीं हुए और नींद खुल जाने से आग बुझा दी गई। आकाश के भतीजे संस्कार उपाध्याय ने बताया की गाड़ी का कवर जल गया और गाड़ी पर जलने के निशान आये है। इधर उपाध्याय का कहना है की रात में उन्होंने डायल 112 को कई बार फोन लगाए लेकिन बीजेपी आता रहा कोई मदद नहीं मिल पाई उन्होंने जैसे तैसे आग बुझाई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें