Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: भौंती पुलिस ने शिक्षक कल्याण सिंह लोधी हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्राण सिंह यादव को किया गिरफ्तार

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट 
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह राठौड़ की भौंती थाना पुलिस ने शिक्षक कल्याण सिंह लोधी हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्राण सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का शुक्रवार को कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए अतिरिक्त एसपी सुधीर मुले ने बताया कि आपसी विवाद के चलते करई स्कूल से लौटते समय शिक्षक की हत्या की गई थी। घटना की जानकारी लगते ही एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक पुलिस अधीक्षक मुले  एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में थाना भौंती पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त हत्याकांड दिनांक 01.12.2025 की शाम तब घटित हुआ था जब शिक्षक कल्याण लोधी एवं चचेरा भाई अनिल लोधी अपने अपने स्कूलों से पढ़ाकर एक ही मोटर साईकिल से अपने गांव ऊमरीकला लौट रहे थे, तभी किसी ने गणेशा बेयर हाउस के पास कल्याण लोधी को गोली मार दी थी। बाद में कल्याण की इलाज हेतु झांसी ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने बताया कि कल्याण सिंह लोधी की हत्या ऊमरीकला के मुरारी लोधी, सवीता लोधी, जितेन्द्र उर्फ कल्ला लोधी, नाहर सिंह लोधी, रामबीतात लोधी एवं प्रदीप दुबे ने मिलकर की है जिस पर से थाना भौंती पर अप के. 377/2025 चारा 103(1),296(b),115(2),3(5) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीगणों की तलाश शुरू कर दी थी।
एसपी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा अपराध को गंभीरता से लेते हुये घटना के सभी पहलुओं से जांचकर एवं तकनीकी साक्षों को एकत्रित कर अपराध के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के हेतु निर्देश दिये गये। एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गयीं। पुलिस टीमों द्वारा कई स्थानों पर दविस दी गई दौराने विवेचना मृतक के परिजनों ने बताया कि मुरारी लोधी एवं मृतक कल्याण के चाचा बीर सिंह लोधी की आपस में लड़ाई झगडा चलता रहता था जिस पर से वर्ष 2019 में बीर सिंह की रिपोर्ट पर से मुरारी लोधी पर डकैती का केस दर्ज किया गया था एवं उक्त प्रकरण की सुनवाई अंतिम चरण में चल रही है।
पुलिस द्वारा लगातार की गई तफ्तीश, तकनीकी साक्ष्य, अधिकारियों द्वारा मामले की की गई सूक्ष्म विवेचना एवं मुखविर सूचना पर दिनांक 11.12.2025 को ग्राम भगवंतपुरा निवासी संदेही प्राण सिंह यादव से पूछताछ की गई, पूछताछ में प्राण सिंह यादव ने कल्याण की गोली मारकर हत्या करना स्वीकार किया, पूछताछ में प्राण इस झगडे को विपटवा दूंगा। मुरारी लोधी ने मुझे लालच दिया था कि तुमसिंह यादव ने बताया कि मेरी भूपेन्द्र लोधी निवासी रूपेपुर थाना पिछोर से लडाई झगडा चल रहा है मुरारी लोधी ने मुझे अश्वाशन दिया था कि में तुम्हारे इस झगडे को निपटवा दूंगा। मुरारी लोधी ने मुझे लालच दिया था कि तुम मेरे लिए ये काम कर दो क्योंकि कल्याण लोधी के चाचा बीर सिंह से मेरा एक मामला चल रहा है मैं तुम्हारी तुम्हारे केशों में मदद कर दूंगा। प्राण सिंह यादव पर पूर्व में भी थाना पिछोर में कई अपराध दर्ज है, दिनांक 01.12.2025 को सुबह के समय मुरारी की पत्नि सविता और एक लडका मोटरसाइकल से बचन चोराहे से आगे हौंडा ऐजेन्सी के पास आये और आरोपी प्राणसिंह यादव को देशी कट्टा दिया एवं आरोपी प्राण सिंह बाद में पिछोर कोर्ट के बाहर मुरारी से मिला जहां मुरारी ने प्राण सिंह को एक 12 बोर का कारतूस दिया एवं अपने दामाद जितेन्द्र उर्फ कल्ला लोधी से पहचान कराई और कहा कि वे तुम्हारे साथ मोटरसाइकल चला कर ले जायेगा और तुम गोली मार देना, इसके बाद प्राण सिंह एवं जितेन्द्र उर्फ कला वहाँ से एक मोटर साकइल से कल्याण मास्टर के स्कूल कमलपुरा गये और दोनों लोगों ने मास्टर का पीछा किया, जैसे ही गणेशा के आगे वेयर हाउस के पास पहुंचे तो प्राण सिंह ने आगे चल रही मोटरसाइकल पर पीछे बैठे कल्याण लोधी को गोली मार दी, गोली चलने के साथ ही कट्टे का आधा भाग टूटा जिससे प्राण सिंह के वायें हाथ में चोट लगी और बड़े का आधा भाग टूट कर वहीं गिर गया एवं बाकी बचा लकड़ी वाला हिस्सा (बट) जिस पर कलावा बंधा या हाथ में ही रह गया जिसे आगे चल कर थोड़ी दूर झाड़ी में फेंक दिया। घटना कारित करने के बाद जितेन्द्र उर्फ कल्ला ने प्राण सिंह को गांव में अतारा व चला गया। आरोपी प्राण सिंह यादव की निशादेही पर पटना स्थल के पास से ही हत्या में प्रयुक्त कड़े की टूटी हुई वट जप की गई विवेचना में आये साक्ष्यो से प्रकरण में वर्ज नाहर सिंह लोधी, रामजीलाल लोधी एवं प्रदीप दुबे कोई भूमिका नहीं है | प्रकरण में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया एवं शेष अन्य आरोपियों की तलाश जारी है आज आरोपी प्राण सिंह यादव को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम- 
निरीक्षक घनश्याम भदौरिया थाना प्रभारी भीती, उ.नि. कुसुम गोयल चौकी प्रभारी खोड, उ.नि. रामकिशोर जोशी थाना पिछोर, उ.नि. अजय पटेल थाना मायापुर, सउनि शेख महबूब शेख मायापुर सउनि संजय कुमार भगत थाना भौती, प्र.आर. 234 प्रहलाद सिंह यादव, प्र.आर. 669 अभयराज सिंह, प्र.आर. 439 मृत्युन्जय सिंह, प्र.आर. नरेन्द्र पाल थाना खनियाधाना, आर. 109 रविकांत शर्मा चौकी खोड आर. 466 बलवीर बघेल थाना पिछोर, आर. 578 बृजेश राणा, आर 169 पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, आर. 240 पीकेश कुमार, आर. 38 मलखान गुर्जर, आर. 510 रोहित उपाध्याय, आर 109 कप्तान यादव, आर. अतुल तोमर एस डी ओ पी कार्यालय पिछोर, आर 358 दुर्गाविजय थाना भीती, आर. 02 वंटी उमरैया थाना भौती, आर. 260 गजेन्द्र शर्मा धाना भौंती, आर. 517 संतोष पाठक थाना भीती, आर. देशराज गुर्जर, आर. 768 आलोक व्यास सायवर सैल की अहम भूमिका रही।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129