शिवपुरी। समाजसेवा के साथ-साथ महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के रूप में नि:शुल्क साज सज्जा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा प्रदान किया गया। स्थानीय कमलागंज स्थित सेवा भारती प्रशिक्षण केन्द्र पर यहां बालिकाओं व महिलाओं को संस्था की ओर से नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया गया और शिविर समापन पर संस्था को सहयोग स्वरूप 5 हजार रूपये की राशि भी संस्था ओर से दान की गई।
जानकारी देते हुए समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ परिवार के द्वारा मनाए गए सेवांकुर सेवा सप्ताह के दौरान बीती 7 अक्टूबर से संस्था के द्वारा महिलाओ व बालिकाओं के लिए साज सज्जा प्रशिक्षण का आयोजन श्रीमती मंजुला जैन के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण श्रीमती सुषमा मुकेश गोयल के निर्देशन में प्रदाय किया गया। इस शिविर का समापन गत दिवस प्रशिक्षण स्थल एबी रोड़ स्थित सेवा भारती प्रशिक्षण केन्द्र कमलागंज शिवपुरी में किया गया जिसमें संस्था की टीम पीएसटी एवं ऊर्जावान उपाध्यक्ष 2025-26 लायंस क्लब शिवपुरी साउथ परिवार का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर समापन पर संस्था के द्वारा प्रशिक्षण स्थल सेवा भारती प्रशिक्षण केंद्र कमलागंज में महिलाओ व बालिकाओं के लिए आयोजित साज सज्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती मंजुला जैन द्वारा प्रशिक्षण एवं सुषमा गोयल के निर्देशन में शिविर का समापन हुआ, जहां कार्यक्रम समापन अवसर पर क्लब परिवार द्वारा 5000 रूपये की सहयोग राशि भी प्रदान की गई। शिविर के समापन पर सभी के प्रति आभार प्रदर्शन संस्था सचिव विवेक अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें