Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: गोरखनाथ मंदिर पर हुआ सकल हिन्दू समाज का विशाल हिन्दू सम्मेलन

रविवार, 21 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* हर एक वो व्यक्ति जो ओम् को मानता है वह सनातन धर्म का है: मनु जैन
शिवपुरी। शहर के गोरखनाथ मंदिर पर रविवार को सकल हिन्दू समाज द्वारा विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम के पूर्व आयोजन समिति सिद्धेश्वर बस्ती द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ किए गए। 
"मम दीक्षा हिंदू रक्षा,मम मंत्र समानता" सभी हिन्दू भारत मां की संतान हैं कोई भी पतित नहीं,हमारा मंत्र हिंदू रक्षा और समानता है इस ध्येय वाक्य के साथ सिद्धेश्वर बस्ती में विशाल हिन्दू सम्मेलन का भव्य शुभारंभ हुआ। 
कार्यक्रम में शिरोमणि संत श्री 1008 नवीन गिरी खड़ेश्वरी महाराज,108 पवन दास गोरखनाथ मंदिर, महंत राकेश उपाध्याय,महंत गोपाल भट्ट, महंत नन्ना जी अतिथि के रूप में एवं मुख्य वक्ता संघ के विभाग प्रचारक मनु जैन मंचासीन रहें। हिन्दू शब्द की परिभाषा आजतक कोई नहीं दे पाया इसलिए संघ भारत को हिन्दूऔर हिंदुत्व की परिभाषा को समझाने के लिए कार्य कर रहा है,आज देश के विरोधियों में संघ का भय और राष्ट्र भक्तों संघ पर विश्वास है। ये बात मुख्य वक्ता ने मंच से कही। 
मुख्य वक्ता मनु जैन ने कहा कि देश में कोई भी आपदा या विपदा आती है तो संघ सबसे पहले खड़ा होता है और समुचे विश्व को भी ज्ञात हैं कि अगर भारत पर कोई आंच आती है तो सबसे पहले भारत का एक मजबूत संगठन आगे आता है और वह संघ हैं। हिन्दू सम्मेलन बड़े बड़े स्थानों पर भी आयोजित किए जा सकते थे पर हमें हर समाज,हर कोने और हर ह्रदय तक जाना है। सामाजिक समरसता की अलख जगाना हीं हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन से सामाजिक समरसता,सामाजिक सद्भाव और समरस समाज का निर्माण होगा। हर एक वो व्यक्ति जो ओम् को मानता वह सनातन धर्म का है और हिन्दू हैं।
हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम में मातृ शक्ति से रजनी मिश्रा ने अपने ओजस्वी सम्बोधन से उपस्थित सकल हिन्दू समाज को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी संत और महंतों ने भी हिन्दू समाज के प्रभावों विस्तृत प्रकाश डाला और सकल हिन्दू समाज को एकजुट और मजबूत करने हेतु सम्बोधन दिया। 
कार्यक्रम के अंत में भारत मां की सामूहिक रूप से आरती की गई और भारत मां की जय उद्घोष के साथ कार्यक्रम सफल सम्पन्न हुआ।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129