शिवपुरी। पुलिस द्वारा पुलिस लाइन शिवपुरी में 19 से 21 दिसम्बर तक ध्यान अभ्यास कराते हुये थाना स्तर पर साप्ताहिक ध्यान सत्र आयोजित किया गया।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को स्वस्थ बनाने एवं उनकी दिनचर्या को बेहतर बनाने के लिये जिला स्तर पर ध्यान शिविर का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा पुलिस कर्मियों को जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के पालन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं हार्टफुलनेश केन्द्र शिवपुरी के सहयोग से पुलिस लाइन शिवपुरी मे तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन दिनांक 19.12.2025 से 21.12.2025 तक किया गया है।
वार्षिक द्वितीय ध्यान दिवस के अवसर पर हार्टफूलनेस संस्था के सहयोग से जिला शिवपुरी पुलिस लाइन में तीन दिवसीय ध्यान के आज तीसरे दिन जिले के समस्त थानों में साप्ताहिक ध्यान सत्र का शुभारंभ किया गया है। समस्त पुलिस बल ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से हेदराबाद ‘हार्टफुलनेश’ के ग्लोबल गाइड श्री कमलेश पटेल दाजी के साथ जुड़े एवं ध्यान किया।
हार्टफुलनेश के सहयोग से ध्यान सत्र आयोजित कर पुलिस कर्मियों को तनाव मुक्त रहने एवं ध्यान का प्रशिक्षण देकर अभ्यास कराया गया। पुलिस बल में लगातार कार्य की परिस्थितियों से उपजे तनाव को ध्यान के माध्यम से दूर करना संभव है, ध्यान के माध्यम से अवसाद या तनाव प्रबंधन, बेहतर स्वास्थ्य, प्रसन्नचित्तता, कार्य के प्रति समर्पण, सामाजिक प्रतिबद्धता, संवाद कौशल, पारिवारिक सामंजस्य एवं सकारात्मकता जैसे गुणों का विकास करना है । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले, रक्षित निरीक्षक श्री अनिल कवरेती, सूबेदार भानुप्रताप सिंह सिकरवार एवं पुलिस लाइन व थाना स्तर पर समस्त थाना प्रभारी और उनका बल उपस्थित रहे।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें