शिवपुरी। एक तरफ लोग पुरानी परंपराओं से दूर होते जा रहे हैं, जाति पात के चक्कर में लगे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसी मिसाल पेश कर रहे हैं कि जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। दरअसल पिछोर विस के ग्राम वीरा में इन दिनों रामलीला का मंचन किया जा रहा है। बड़े स्तर पर हो रही इस रामलीला का लाइव कवरेज यू ट्यूब पर किया जा रहा है। खास बात ये है कि रामलीला में अभिनय कर रहे कलाकार बाहर के नहीं बल्कि उसी ग्राम के हैं जो नित्य अलग अलग पात्र की वेशभूषा धारण करते हुए शानदार अभिनय करते हैं और ग्रामीण अपने ही बीच के कलाकारों का उत्साह बढ़ाने खूब तालिया बजाते हैं। अच्छी बात ये है कि राम हो या सीता जी या फिर मंथरा, सभी पात्र इसी ग्राम के हैं। बीती रात 3 तारीख को यहां कैकई मंथरा संवाद हुआ।
ये कलाकार बने हैं पात्र
राम, आदित्य शर्मा
लक्ष्मण, मयंकदुबे
दशरथ, हरगोविंद राय
जनक, यशवंत राय
सीता, सुधीर राय
रावण, राजू राय
मेघनाथ, महावीर राय
कैकेई, गणेश राम राय
मंथरा, सुखेंद्र राय
विभीषण, दिलीप राय
अंगद, पप्पू चौहान
भरत सुभाष
निषाद रज्जू राय
सुमित्रा अजय लोधी
जामवंत नीरजराय
परशुराम अशोक राय
हनुमान प्रवीण शर्मा
कुंभकरण अखिलेश भार्गव
अहिरावण राजू राय
वाली लोकमान राय
सहायक-
छोटू कोली
आशाराम कोली
मोहन शर्मा
चुलबुलिया भगत










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें