शिवपुरी। अंग्रेजी नव वर्ष आ गया है। लोग तरह तरह से इसे मनाते हैं। सब कुछ शांति से संपन्न हो इसे सुनिश्चित करने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ मंगलवार की रात शहर में मय फोर्स के निकले और कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान हॉटलों का औचक निरीक्षण किया, शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को भंग करने बाले आसामाजिक तत्वों के खिलाफ शख्ती के कार्यवाही करने एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक एवं उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा शाम के समय अधिक से अधिक पैदल भ्रमण कर आमजन, समाज के विभिन्न वर्गों एवं व्यापारियों से चर्चा करने व कानून व्यवस्था को बनाये खरने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा शहर में नव वर्ष के मद्देनजर भ्रमण करते हुये कानून व्यवस्था का जायजा लिया एवं संपूर्ण जिले में विभिन्न पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शाम के समय पुलिस बल के साथ भ्रमण किया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा आज दिनांक 30.12.2025 को नव वर्ष के मद्देनजर पुलिस बल के साथ शहर मे भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक माधव चौक पहुंचे कानून व्यवस्थाओं को जायजा लिया, इसके बाद मय बल के माधव चौक से गुरुद्वारा चौराहा तक पैदल भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान आमजन से कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा लोगों को शांति बनाये रखने के लिये समझाइस दी गयी ।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा शहर के होटल राज पैलेस, होटेल सोन चिरैया एवं होटल गोल्ड स्टार का औचक निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा होटलों मे लगे सीसीटीव्ही कैमरों को चैक किया गया एवं होटल के इन्ट्री रजिस्टर, भरे जाने वाले फार्म एवं ठहरने वालों के द्वारा दी गयी पहचान पत्र आदि को चैक किया जिसमे कई जगहों पर ठहरने बालों के हस्ताक्षर नहीं पाया गया, जिससे होटल मेनेजर को ठहरने वालों के सही तरीके से हस्ताक्षर कराने की समझाइस दी गयी एवं आने बाले आगंतुकों को प्रोपर रिकॉर्ड रखने के लिये हिदायत दी गयी ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आज से ही नववर्ष रात्रि तक गश्त एवं चेकिंग बढ़ाने, सड़क दुर्घटना, नशे में ड्राइविंग, मोटर साइकिल तेज और लापरवाही पूर्वक चलाने, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने, बाजार, मॉल, होटल, रिसॉर्ट, मंदिर व अन्य पर्यटन केंद्रों पर बल की ड्यूटी लगाने, वाहन चेकिंग के दौरान ऐल्कोहॉल ब्रेथ एनालाइजर, स्टॉपर व अन्य उपकरण रखने एवं अस्थाई शराब लाइसेंस वाले स्थानों को चिन्हित कर उन पर नजर बनाये रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर मे लगे चैकिंग पाइंटों को चैक किया एवं संपूर्ण जिले मे चैकिंग लगाकर आसामाजिक तत्वों, शांति भंग करने व कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने बालों के खिलाफ शख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के साथ रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन, थाना प्रभारी यातायात, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी देहात, थाना प्रभारी फिजिकल, पुलिस अधीक्षक स्टेनो, पुलिस लाइन सूबेदार एवं पुलिस फोर्स उपस्थित रहे ।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें