Bhopal भोपाल। राजनीतिक कार्यक्रमों में अक्सर भोजन पैकेट, कोई गिफ्ट आदि के वितरण के समय लूट पाट जैसी स्थिति बन जाती है। जिसे हमारे पत्रकार साथी खूब रच रच के दिखाते हैं लेकिन जब पत्रकार ही किसी मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुफ्त दिए जा रहे बेग झपटने के लिए लूटपाट करते खबर बन जाएं तो कहना ही क्या। जी हां ये रोचक लेकिन शर्मनाक मामला भोपाल का है जहां #drmohanyadav सरकार के दो साल पूरे होने पर इन दिनों रोज मंत्रीयों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही हैं। ऐसे ही एक मंत्री चेतन्यजी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैग्स वितरित किए गए। लेकिन इनको हासिल करने की मारामारी देखिए..
बकौल भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय #pravindubey - "सरकार ने दो साल में क्या हासिल किया, उससे ज्यादा गुणात्मक विश्लेषण तो बैग पर बाज़ की झपट्टा मारते इन पत्रकारों को (यदि ये पत्रकार हैं तो) करना चाहिए कि इस पेशे में आकर हमने क्या खोया, हमने क्या पाया...










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें