शिवपुरी। (मध्य प्रदेश) Girls in Motion की संस्थापक ड्यूस डी बोइस्लिन ने आज शिवपुरी जिले के मुड़ेरी गांव, एक्सीलेंस स्कूल परिसर, और जिला शिक्षा कन्या परिसर का भ्रमण किया। उनके इस दौरे का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की बालिकाओं की खेल प्रतिभा, उपलब्धियों और प्रशिक्षण स्थितियों को समझना था।
दौरे के दौरान ड्यूस डी बोइस्लिन ने कहा कि अगले दस वर्षों में शिवपुरी जिले की बेटियाँ बैडमिंटन, वॉलीबॉल और योग में स्वयं मास्टर ट्रेनर बनकर उभर सकती हैं, क्योंकि वर्तमान में प्रशिक्षित महिला कोचों की भारी कमी है। उन्होंने बताया कि यहाँ की बालिकाओं में अद्भुत ऊर्जा, लगन और क्षमता है, जिसे सही मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण से राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जा सकता है।
मुड़ेरी में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर खेल रही बालिकाखिलाड़ियों से मुलाकात की। खिलाड़ियों की मेहनत, ग्रामीण परिस्थितियों के बीच निरंतर अभ्यास और उपलब्धियों ने ड्यूस को अत्यंत प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि शिवपुरी की बेटियाँ खेल क्षेत्र में न केवल जिले, बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाने की क्षमता रखती हैं।
इस अवसर पर Girls in Motion और शक्तिशाली महिला संगठन (SMSS) शिवपुरी के प्रतिनिधि रवि गोयल ने ड्यूस डी बोइस्लिन का स्वागत करते हुए कहा कि उनका यह दौरा शिवपुरी की बालिकाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा।
रवि गोयल ने उनसे आग्रह किया कि वे भविष्य में भी ग्रामीण क्षेत्रों में खेल, शिक्षा और नेतृत्व से जुड़े कार्यक्रमों को मजबूत करने हेतु अपना सहयोग निरंतर दें।
ड्यूस डी बोइस्लिन ने SMSS टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिवपुरी जैसे जिलों में जमीनी स्तर पर किया जा रहा ऐसा कार्य आने वाले समय में बड़ी सामाजिक परिवर्तन की नींव तैयार करेगा। इंटर्न क्रिश प्रधान ने इस अवसर पर अपना प्रेजेंटेशन दिया एवं इंगलिश को हिंदी में ट्रांसलेटर करने में पूर्ण सहयोग किया , सभी स्कूल के प्रिसिपल, स्टाफ एवं कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग किया।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें