मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वर्गीय इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय, शिवपुरी द्वारा ‘कॉलेज चलो अभियान’ के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में जाकर छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. एन.के.जैन एवं नोडल अधिकारी डॉ.अनीता कैमोर के निर्देशन में नामांकित प्राध्यापकों द्वारा उन विद्यालयों में भ्रमण किया गया जहाँ कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाली छात्राएँ अध्ययनरत हैं। इस दौरान छात्राओं को सत्र2026–27 हेतु महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया, उपलब्ध विषय, करियर संभावनाएँ, नई शिक्षा नीति, छात्रवृत्ति, प्रतिभा प्रोत्साहन एवं अन्य शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
डॉ. एम.एस. राठौर हैप्पी डेज़ स्कूल एवं डॉ. एस.एस. खंडेलवाल – शा. कन्या परिसर,डॉ. पल्लवी सक्सेना एवं डॉ. रजनी कुमारी– एम.एल.बी. कोर्ट रोड शिवपुरी, प्रो. मनोज जैन गर्ल्स स्कूल आदर्श नगर शिवपुरी डॉ. प्रदीप भार्गव एवं श्री देवेंद्र सिंह, केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी डॉ. एस.एस. मौर्य, डॉ. भारत सिंह जयंत, डॉ. तेज बहादुर सिंह शा. उत्कृष्ट विद्यालय कं नं.1,डॉ. रेनू राय – बाल शिक्षा निकेतन शिवपुरी सहित अन्य विद्यालयों में संपर्क किया गया साथ ही उक्त विद्यालय प्रमुख एवं छात्राओं को महाविद्यालय भ्रमण के लिए आमंत्रित किया गया। विद्यालय प्रमुखों एवं शिक्षकों का इस अभियान में सराहनीय सहयोग रहा।
इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक बालिकाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ना तथा उन्हें कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रेरित करना है।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें