*साक्षी कश्यप राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी
शिवपुरी। जिले के टेबल टेनिस खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर लगातार शानदार खेल प्रदर्शन कर शिवपुरी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं | शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया,शिवपुरी के प्रतिभाशाली टेबल टेनिस खिलाड़ी न सिर्फ राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं,बल्कि राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी अच्छे खेल का प्रदर्शन कर शिवपुरी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में सफल हो रहे हैं | केंद्रीय विद्यालय स्कूल के कक्षा 9 के छात्र संभव जैन ने पिछले माह चेन्नई {तमिलनाडु} में आयोजित हुई 54वी राष्ट्रीय शालेय केंद्रीय विद्यालय चैंपियनशिप में अंडर—17 बॉयज वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन कर चंडीगढ़,वाराणसी व जयपुर के शीर्ष खिलाड़ियों को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की | प्री क्वार्टर फाइनल में असम के वरीयता प्राप्त असक बरुआ से कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3—1 से हार जाने के कारण क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल नहीं हो सके | ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा साक्षी कश्यप चेन्नई {तमिलनाडु} में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित 70वी राष्ट्रीय शालेय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गर्ल्स अंडर 17 वर्ग में भाग लेने के लिए 23 दिसंबर को भोपाल से मध्य प्रदेश की पूरी टीम के साथ रवाना हो रही है | साक्षी कश्यप द्वारा राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए की गई कड़ी मेहनत को देखते हुए,बहुत आशा है वह राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भी शानदार खेल का प्रदर्शन करने में सफल होगी | उसे शिवपुरी के सभी खेल प्रेमियों व पत्रकार बंधुओ ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी हैं।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें