#धमाका_अच्छी_खबर: प्रो एसके धाकड़ को मिला यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिवपुरी (UIT RGPV, Shivpuri) के नए संचालक का पदभार
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन सतनवाडा स्थित छात्रों को जिम्मेदार और कुशल इंजीनियर बनाने, तकनीकी शिक्षा और उद्योग-संरेखित प्रशिक्षण देने के लिए कृत संकल्पित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिवपुरी (UIT RGPV, Shivpuri) के नए संचालक का पदभार प्रो एसके धाकड़ जी ने ग्रहण कर लिया है। बेहद अनुभवी और इस संस्था को आरंभ से ऊंचाई पर ले जाने वाली टीम के साथी रहे प्रो धाकड़ जी को ये नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें अनेक लोगों, संस्था सदस्यों ने बधाई दी है। उन्हें ये नवीन दायित्व तब मिला जब यूआईटी शिवपुरी के संचालक डॉ.एस.सी.चौबे जी को RGPV Bhopal का कुलगुरु (VC) बनने का सौभाग्य मिला। खास बात ये है कि यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिवपुरी के पहले संचालक प्रो राकेश सिंघई थे जिन्होंने इसकी शुरुआत करवाई थी। उसके बाद कॉलेज ने नई ऊंचाई को छुआ, बाद में उन्हें इंदौर के प्रतिष्ठित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर का कुलपति बनाया गया। जो बखूबी उस उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। कहने का सार ये है कि यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिवपुरी के खाते में दो बार ये उपलब्धि आई है जब यहां के संचालक रहे दो व्यक्तित्व प्रो राकेश सिंघई जी को इंदौर के प्रतिष्ठित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर का कुलपति और बाद में डॉ.एस.सी.चौबे को RGPV Bhopal का कुलगुरु बनाकर प्रमोशन मिला है। बता दें कि ये दोनों उपलब्धियां जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही अच्छी बात ये है कि प्रो एसके धाकड़ जी दोनों की संचालक मंडल के साथ मौजूद रहे और अब उनके अनुभव का लाभ यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिवपुरी (UIT RGPV, Shivpuri) के करीब सात सौ से अधिक छात्र छात्राओं को मिल सकेगा। इस तरह RGPV शिवपुरी का मतलब यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UIT), शिवपुरी है, जो भोपाल के आरजीपीवी (Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya) से संबद्ध एक तकनीकी शिक्षण संस्थान है, जिसकी स्थापना 2020 में हुई थी और यह इंजीनियरिंग के UG कोर्स (CSE, Civil, EEE, ME) प्रदान करता है, जिसका लक्ष्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ कुशल पेशेवर बनाना है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें