शिवपुरी। बच्चे समाज की आधारशिला हैं, और उन्हें सुरक्षित माहौल में विकास के सभी अवसर देना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। बच्चों की अनदेखी विकास की बड़ी बाधा है। बाल विवाह, बालश्रम, बाल यौन शोषण जैसे अपराधों को मिटाने के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत है। यह सुझाव बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने दिया।
गत दिवस बाल हितैषी पंचायत निर्माण के लिए परहित समाजसेवा संस्था द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शिवपुरी विकासखंड की 10 पंचायतों के सरपंच,सचिब एवं युवा समूह के सदस्यों ने भाग लिया।
बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने पंचायत सचिव और सरपंचों से कहा कि सामुदायिक विकास के लिए बच्चों और महिलाओं को केंद्र में रखकर ग्राम विकास की योजनाओं को तैयार करें। गांव में स्कूल और आंगनवाड़ी भवन होना पर्याप्त नहीं है, यह देखना भी जरूरी है कि स्कूल और आंगनवाड़ी खुलते हैं कि नहीं, बच्चे और टीचर आते हैं या नहीं।
शिक्षा हर बच्चे का अधिकार
शर्मा ने जोर देंकर कहा कि हर बच्चे को शिक्षा दिलाना मौलिक कर्तव्य है। शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और उसे अच्छी शिक्षा मिले, यह परिवार और समाज का मौलिक कर्तव्य है।
कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु
- पंचायत सचिवों और सरपंचों ने बाल हितैषी पंचायत बनाने के लिए संकल्प लिया।
- हक संस्था की प्रतिनिधि मोनिका और परहित संस्था के राघवेंद्र सिंह ने भी आवश्यक सुझाव दिए।
- कार्यक्रम समन्वयक मनोज सिंह भदौरिया ने संस्था द्वारा किये गए कार्यो तथा धरातल पर आने वाली चुनोतियों से अवगत कराया।
- परहित संस्था बंचित समूह के अप्रवेशी और शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने तथा उनके अधिकारों को संरक्षित करने के लिए कार्य कर रही है।
पंचायत को बाल हितैषी बनाएं
बाल हितैषी गांव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो, कोई बच्चा कुपोषित और एनीमिक न हो, बाल मजदूरी, बाल विवाह एवं बाल यौन शोषण जैसे अपराधों को पूरी तरह समाप्त किया जाए। गांव में चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन तथा स्थानीय पुलिस थानों के नंबरों को सार्वजनिक स्थानों पर डिस्प्ले करें। बच्चों, अभिभावकों, टीचर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मासिक बैठक कर मुद्दों की पहचान कर उन्हें हल करें।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें