शिवपुरी। एसपी अमन सिंह राठौड़ की टीम ने थाना करैरा के ग्राम फतेहपुर में आरक्षक के घर हुई लूट के साथ हत्या के अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना का खुलासा कर दिया है। मामले में 02 आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद किया है। जांच में सामने आया कि आरोपियों को शक था कि परिवार ने हाल ही में धान बेचा है और पैसे घर में रखे हुए हैं। इसी लालच में तीन बदमाश रात में घर में घुसे। उसी दौरान गुड्डी गोस्वामी की नींद खुल गई और उन्होंने अपने गांव के ही एक आरोपी को पहचान लिया। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने सरिया से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
एएसपी सुधीर मुले ने मीडिया को बताया कि दिनांक 09.12.25 को फरियादी विष्णु पुरी पुत्र दयाल पुरी उम्र 60 साल निवासी ग्राम फतेहपुर ने रिपोर्ट की थी कि दिनांक 08-09/12/25 की दरम्यानी रात्री मेरी पत्नि गुड्डी अपने कमरे में सो रही थी तथा फरियादी बगल में बने गौंडा मे सो रहा था। फरियादी ने सुबह जागकर घर मे देखा तो पत्नी गुड्डी बाई मृत अवस्था में चार पाई पर पड़ी थी उसके सिर में घाव होकर खून निकल रहा था गले का मंगलसूत्र, कान के टोक्स, चूड़ी व तोड़िया नहीं थी पास के कमरों के ताले टूटकर सामान विखरा पड़ा था अज्ञात बदमासों के द्वारा फरियादी की पत्नी के साथ लूट कर हत्या कर दी है उक्त रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के बिरुद्ध थाना करैरा मे अपराध क्र. 822/25 धारा 311, 309 (6), 331(8) बीएनएस 11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
एसपी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए स्वयं मोनिटिरिंग की गयी एवं घटना से जुड़े समस्त पहलुओं को बारीकी से जांचने कर आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. ड़ॉ आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा एवं उनकी टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटना उपरांत मुखविरों को सक्रिय कर आरोपियों की तलाश की गई तो आरोपी 1. बल्लू उर्फ नंदराम पुत्र अतर सिंह रावत उम्र 40 साल निवासी फतेहपुर एवं 2.आरोपी जयदेव पूरी पुत्र सुल्तानपुरी उम्र 40 साल निवासी बनहेरी थाना भितरवार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो आरोपियों ने अपने साथी रामू बघेल के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया उक्त दोनों गिरफ्तार आरोपियों से अपराध सदर में लूटा गया मसरूका को जप्त किया गया है, घटना का एक आरोपी रामू पुत्र रामहेत निवासी धमधोली अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ।
आपराधिक रिकार्डः- बल्लू उर्फ नंदराम पुत्र अतर सिंह रावत उम्र 40 साल निवासी फतेहपुर
क्र नाम थाना अपराध क्र धारा
1 भितरवार 75/18 325,323,336,294,506,427,34 IPC
2 करैरा 822/25 311,309(6),331(8) BNS 11/13 MPDPK ACT
आरोपी- जयदेव पूरी पुत्र सुल्तानपुरी उम्र 40 साल निवासी बनेरी थाना भितरवार
क्र नाम थाना अपराध क्र0 धारा
1 करैरा 27/20 461 IPC
2 करैरा 714/24 132,221,115(2),296,324(4),3(5),351(3) BNS
3 करैरा 822/25 311,309(6),331(8) BNS 11/13 MPDPK ACT
जप्त मसरूका - सोने चांदी का मसरुका कीमती 50 हजार रुपये एवं अपराध मे प्रयुक्त आलाजरद जप्त किया गया
इनकी रही सराहनीय़ भूमिका
थाना प्रभारी करैरा निरी श्री विनोद छावई, चौकी प्रभारी उप निरि चेतन शर्मा, उप निरी राधेश्याम, सउनि चरण सिंह ,प्र.आर. 891 डैनी कुमार आर 338 हरेन्द्र सिंह, , आर 895 राधेश्याम जादौन, आर 1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर सुरेन्द्र रावत, आर 822 जितेन्द्र कुमार।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें