Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खरी_खरी: कभी इधर कभी उधर, यानि, फुटबॉल बना "पर्यटक वेलकम सेंटर" दो माह पहले फिर आया mpt के पाले में, जिस मप्र पर्यटक केंद्र की देखरेख में इसी तरह निपटा था मड़ीखेड़ा के पास बना होटल, जो अब निजी हाथों में आते ही बन गया तगड़ी आमदनी वाला डेस्टिनेशन मैरिज रिसॉर्ट

बुधवार, 10 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के छतरी रोड पर स्थित पर्यटक वेलकम सेंटर एक बार फिर दो महीने पहले mpt मध्यप्रदेश पर्यटन केंद्र को सौंप दिया गया है। बेहद दुर्गति का शिकार रहा ये सेंटर किसी फुटबॉल की तरह रहा है जिसे आज तक मुकाम नहीं मिला। निर्माण शहर के बड़े ठेकेदार जिनेश जैन ने किया था। नपाध्यक्ष माखनलाल राठौर के कार्यकाल में पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने 3.9.09 में इसका उद्घाटन किया थाऔर   आलीशान अंदाज में बनकर तैयार हुआ ये सेंटर mpt के सुपुर्द किया गया था। लेकिन अफसोस वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका क्योंकि mpt ने इसकी देखरेख नहीं की। इसमें निर्मित दुकानों का आवंटन तक नहीं किया जिसके चलते ये सेंटर जुआ, शराब का अड्डा बना लेकिन मीडिया ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और नतीजे में इसे नगर पालिका शिवपुरी के सुपुर्द कर दिया गया। सोचा था हालात बदल जाएंगे लेकिन तब भी कुछ नहीं हुआ क्योंकि नगर पालिका ने चंद दुकानें जो नीलाम की भी उन्हें पार्षदों और सूखदारों ने भविष्य के लिहाज से खरीदकर ताले डाल दिए। उन पर नपा का आज भी लाखों बकाया है लेकिन मालिकाना हक ताले में कैद है और नगर पालिका राशि वसूल नहीं कर सकी है। खैर इसके बावजूद अभी भी कई दुकानें खाली है जिनकी नीलामी mpt बनाम अब जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार की देखरेख में जल्द होने जा रही है। पर्यटन विभाग के प्रमुख शिव शेखर शुक्ला ने इसे नपा से लेने की बात कलेक्टर से की थी। जिसके बाद अब उम्मीद है कि इस बार प्रशासन के हाथ आई लगाम के बाद mpt इसे मजाक बनाने की बजाए उद्गार के रस्ते पर ले जा सकेगा। हालांकि गौरतलब है कि mpt अब पहले की तरह फोकटिया नहीं है बल्कि प्रदेश की होटल इंडस्ट्रीज की सबसे तेज दौड़ने वाली इंडस्ट्रीज बन चुकी है। उस पर शिवपुरी mpt की कमान सीनियर मैनेजर नवीन शर्मा के हाथ में है जो दिल्ली के मप्र पर्यटन भवन में सेवाएं दे चुके है और बेहतर कार्य को लेकर उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं। आप शिवपुरी के ही निवासी है जिससे उनका जमीनी जुड़ाव भी है और शिवपुरी का टूरिस्ट विलेज होटल नई उड़ान पर है।
पर्यटन वेल कम सेंटर ही नहीं नरवर रोड मड़ीखेड़ा का होटल भी निपटा डाला था
mpt ने पूर्व में शहर के पर्यटन वेलकम सेंटर को ही नहीं बल्कि मड़ीखेड़ा डेम के पास बने अपने होटल को भी निपटा दिया था। उसे भी कभी जल संसाधन विभाग के अधीन किया गया तो कभी फिर mpt ने अपने पास लिया। ठेकेदार जिनेश जैन ने कुछ साल पहले करीब एक करोड़ से इसे पुनर्विकसित किया था। हालांकि हालत बदले और अब एक निजी कंपनी ने उसे रिजॉर्ट में संचालित किया है नौकायन के साथ टूरिज्म बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल यहां डेस्टिनेशन मैरिज सेंटर जोरों से चल निकला है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129