शिवपुरी। सरकारी कर्मचारियों के जीवन में अपनी सेवा से निवृत्त होना जीवन का अहम हिस्सा है। अपने 39 वर्षों के शिक्षकीय कार्य में ये सीखा कि शिक्षक को सच्ची लगन, निष्ठा व सामाजिक भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। विद्यालय में पूर्ण समय पर उपस्थित रहकर अध्ययन कराना चाहिए। उक्त बात कोलारस विकास खण्ड के शासकीय हाईस्कूल राजगढ़ से उच्च श्रेणी शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए रायसिंह राजपूत ने अपने विदाई समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम में खरई संकुल प्राचार्य रामनिवास जाटव, एनके पचौरी, प्राचार्य संजय पाराशर, घनेन्द्र वर्मा, मोहन सिंह यादव,धर्मेंद्र जैन, विष्णु धाकड़ विशेष रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। साथ ही मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। कार्यक्रम को आगे सम्बोधित करते हुए रायसिंह राजपूत ने बताया उनकी पहली पदस्थापना प्राथमिक विद्यालय कुदोनिया गणेश, चिलावद, कुढ़ा जागीर, प्रावि शेरगुड़ा, पदोन्नति पर हाईस्कूल राजगढ़ पर उच्च श्रेणी शिक्षक पर हुआ। इसके साथ दो वर्ष का फिजिकल डिप्लोमा भी किया। कार्यक्रम में बदरवास बीईओ व संकुल प्राचार्य रामनिवास जाटव ने श्री राजपूत के शैक्षकीय दायित्व व उनके योग कार्यो की जमकर तारीफ की। सेवानिवृत्त कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिंह तोमर, संजय पाराशर, मोहन सिंह यादव, धर्मेन्द्र जैन , विष्णु धाकड़ सीएसी , महेंद्र सिंह चौहान, मुकेश आचार्य, अबरार अहमद सिद्दीकी, गजाधर प्रसाद वर्मा, अजित जैन, बसन्ती मसराम, अनीता मिश्रा, चंद्रवती धुर्वे, वन्दना यादव, दुर्गेश सक्सेना, महावीर शर्मा, जितेंद्र तोमर, नरेश कबीर, प्रमोद शर्मा, प्रदीप शर्मा, गौरव शर्मा, रामनिवास शुक्ला, विजय नामदेव, दिनेश राठौर, अरुण शर्मा, बलवीर सिंह यादव, भारत भूषण रावत, रामदयाल आर्य, वेनीलाल जाटव , मनोज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित थी।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें