शिवपुरी, 28 दिसंबर 2025/ मप्र लेखक संघ के मानस भवन भोपाल में आयोजित 32 वे साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में अरुण अपेक्षित को डॉ. राधेश्याम द्विवेदी पौराणिक, ऐतिहासिक उपन्यास, नाटक सम्मान से सम्मानित किया गया। रविवार को इस गरिमापूर्ण समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने की। समारोह में श्री शर्मा एवं मुख्य अतिथि आरएनटीयू के कुलपति, साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. संतोष चौबे तथा सारस्वत अतिथि मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी व निदेशक डॉ. विकास दवे ने इंदौर के अरुण अपेक्षित को 11 हजार की नकद राशि, शॉल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
यह जानकारी अभ्युदय वैलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य शिवपुरी डॉ. माधवशरण द्विवेदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है। उन्होंने बताया कि शिवपुरी अंचल से निकले प्रख्यात विधिवेत्ता, लेखक, साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ. राधेश्याम द्विवेदी अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की स्मृति में मध्यप्रदेश लेखक संघ के सालाना सामरोह में यह साहित्यिक पुरस्कार वर्ष 2024 से प्रारंभ किया गया है। पहला पुरस्कार उज्जैन के डॉ. मोहन गुप्त को 2024 में प्रारंभ किया गया था एवं इस वर्ष 2025 में इंदौर के साहित्यकार अरुण अपेक्षित को डॉ. राधेश्याम द्विवेदी पौराणिक/ऐतिहासिक उपन्यास/ नाटक सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह इस अवसर पर मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए साहित्यकार एवं डॉ राधेश्याम द्विवेदी के परिजन समारोह में मौजूद रहे।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें