Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: "जीवन साथी को चुनने युवक-युवतियों ने मंच से दिया परिचय, अभा वैश्य अग्रवाल परिचय सम्मेलन

रविवार, 21 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* "मधुर संगम परिचय सम्मेलन स्मारिका विमोचित"
शिवपुरी। मेरा नाम कविता गुप्ता है, मुझे अपने कदम से कदम मिलने वाला जीवन साथी चाहिए...क्या वो आप हैं? 
कुछ इन्हीं पंक्तियों से कई युवक- युवतियां अग्रवाल, वैश्य समाज के परिचय सम्मेलन में आए और मंच से अपने जीवन साथी को चुनने के लिए विवाह योग्य युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। 
यह आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य परिचय सम्मेलन समिति के तत्वाधान में हुआ।
इस पूरे आयोजन के संयोजक मोहन मधुर गुप्ता ने जिन्होंने स्थानीय शगुन वाटिका में एक दिवसीय अग्रवाल वैश्य परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश मित्तल प्रदेशाध्यक्ष म.प्र.अग्रवाल महासभा मौजूद रहे , कार्यक्रम की अध्यक्षता दतिया जिले की विधानसभा सेंवढ़ा से विधायक प्रदीप अग्रवाल ने की। मंच पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुमत कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु अग्रवाल, मारबाड़ी अग्रवाल समाज अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, गहोई वैश्य समाज समिति अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता (सेठ), माहेश्वरी समाज अध्यक्ष गिर्राज राठी, श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष तेजमल सांखला, जैन श्वेताम्बर ओसवाल समाज अध्यक्ष राजेश कोचेटा, दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष बृजेश जैन, खण्डेलवाल महिला समाज अध्यक्ष श्रीमती नंदा खण्डेलवाल, गहोई समाज चौरासी क्षेत्रीय महिला सभा की अध्यक्षा ज्योति अनिल डेंगरे, समाजसेवी निशा गुप्ता, सुरेश बंसल,अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष मुकेश जैन, म.प्र. अग्रवाल महासभा अध्यक्ष पी.डी.सिंघल, एडवोकेट श्याम सुंदर गोयल, एडवोकेट राजेन्द्र अग्रवाल, सुरेश बन्धु, कार्यक्रम के सह संयोजक महेन्द्र गोयल (पोहरी वाले), रामकिशोर गुप्ता, सतीश अग्रवाल, राहुल गर्ग एवं एड.विशाल मित्तल आदि मंचासीन रहे। इस दौरान युवक-युवतियों के नाम से सुसज्जित 'मधुर संगम' परिचय स्मारिका का विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया गया। यहां कार्यक्रम में युवक-युवतियों का अपनी ओजस्वी वाणी व अनूठे अंदाज में परिचय सम्मेलन का संचालन कर रहे तरुण अग्रवाल, विनोद अग्रवाल ,आरती मंगल एवं राजेश गोयल शामिल रहे। इस भव्य और सफल आयोजन पर सभी युवक-युवती एवं अभिभावकों की सहभागिता पर आभार प्रदर्शन सह संयोजक रामकिशोर गुप्ता के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मंच से अग्रवाल वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया। इसके साथ ही इस परिचय सम्मेलन में प्रथम जोड़ा तय होने पर 11 हजार रूपये की नगद राशि आनंदी तेल परिवार की ओर से प्रदान किए जाने की घोषणा भी की गई। इसके अलावा पूरे आयोजन में आगुन्तकजनों की सेवा के रूप में नि:शुल्क चाय सेवा का लाभ गंजवाला परिवार की ओर से लिया गया, जिसमें जिनेश जैन ,राज मंगल डेवलपर्स की ओर से गर्म चाय का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में शामिल उम्मीदवारों व अभिभावकों ने इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास के कारण एक ही मंच पर हमें कई लोगों से व परिवारों से मिलने का मौका मिल जाता है तथा व्यर्थ के आडंबर अथवा ख़र्चों से रहित होकर हमें अपने बच्चे या बच्ची के लिए सुयोग्य वर व वधू चुनने में आसानी हो जाती है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129