शिवपुरी। बाल शिक्षा निकेतन के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने एक अनूठा क्रिसमस चैरिटी carnival आयोजित किया जिसमें उल्लास, गर्व के साथ साथ सेवा को सम्मिलित किया गया.
त्यौहार मनाने का उद्देशय संवेदना और भाईचारा होना चाहिए. इसके चलते प्रतिभाशाली बच्चों ने 10 दिन की मेहनत कर विद्यालय में ही हाथ से बने handicraft, mugs, jewellery आदि की सुंदर सेल लगायी. Food truck, fun games और स्टेज performance के माध्यम से पैसे जोड़कर 100 से अधिक गरीब बच्चों के लिए खिलौने, stationery, chocolate आदि खरीद कर NSS के छात्रों गांव में बांटे गए . साथ ही विद्यालय ने पत्रिका की मुहिम में साथ देते हुए 50 पेड़ लगाने की घोषणा की. विद्यालय की संचालिका बिंदु छिब्बर ने कहा कि हमारे लिए ज्यादा उचित है कि ग्रीन क्रिसमस हो, प्रकृति, पेड़ और पर्वत सुरक्षित रखे जायें.
मेले का उद्घाटन विद्यालय की पूर्व छात्रा Flying officer उक्ति पाराशर द्वारा कर सभी उपस्थित बच्चों को प्रेरणादायक भाषण दिया गया. Inner wheel club की अध्यक्ष श्रीमती विजया राजे चौहान, सचिव श्रीमती स्वाति वर्मा, मारवाड़ी अग्रवाल महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मधु मित्तल, Sonchiraiya होटल संचालक श्री अमिताभ त्रिवेदी, श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी एवं श्रीमती गुंजन खेमरिया, श्रीमती नम्रता गौतम, डॉ उर्वशी राजपूत और विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य अतिथियों ने बच्चों को प्रोत्साहन दिया.. श्रीमती आकांक्षा गौड़ एवं श्रीमती मोना ढींगरा ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी, मनन शर्मा ने संगीत के सुर बिखेरे, श्रीमती सुनीता गौड़ ने नृत्य तो कु. मैत्रेयी खेमरिया ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की सुंदर कविता प्रस्तुत की.
सभी ने विद्यालय की Craft शिक्षिका श्रीमती नेहा वशिष्ट के मार्गदर्शन में बनी अद्भुत कलाकृतियों की बहुत प्रशंसा की. क्रिसमस डांस एवं योग प्रस्तुति भी शानदार रही.










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें