विपिन शुक्ला के साथ ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने शनिवार शाम कलेक्ट्रेट में मीडिया का सामना किया। अवसर था सरकार की दो साल की उपलब्धियों का बखान। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को ठीक करने प्रदेश सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। मंत्री जी की इस बात पर मीडिया का कहना है कि लगता है कि सरकार के इन प्रयासों का असर शिवपुरी के कुछ पुलिस थानों पर होता नजर नही आ रहा है। शायद यही कारण है कि पिछोर पुलिस थाने में पदस्थ टीआई चप्पल से युवक को पीटते है ओर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है। पीड़ित युवक पुलिस के बरिष्ठ अधिकारियों के आगे गुहार भी लगाता है। पर जांच के नाम पर मामले में लीपापोती कर दी जाती है। तो दूसरी तरफ फिजिकलपुलिस थाने में एक पिता बेटी को अज्ञात युवक द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत दर्ज कराने थाने के चक्कर काटता है, पर उसकी सुनवाई नही होती है। अंत में वह हताश निराश होकर जहर खाकर आत्म हत्या का प्रयास करता है तब फिजिकल थाना पुलिस की निंद्रा टूटती है ओर एफआइआर दर्ज होती है। इतना ही नहीं नगर में एक दुकानदार को अपहृत करके ले जाने कुछ बदमाश बीच बाजार में आते है वह युवक हेल्प के लिए चीखता है लेकिन कोई सुनता तक नहीं। ऐसे कुछ अन्य मामलों को देखकर लोग कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें