#धमाका_खास_खबर: "अपना घर आश्रम शिवपुरी" में बदरवास के एक तलाकशुदा जोड़े ने लिए सात फेरे, बंधे परिणय बंधन में video
शिवपुरी। देश भर के किसी भी इलाके के भटके, भूले अपनों से दूर, याददाश्त खोने वाले व्यक्तियों जिन्हें हम प्रभुजी कहते हैं उनका शिवपुरी स्थित "अपना घर आश्रम" लगातार नये सोपान तय कर रहा है। संचालक रमेशचंद अग्रवाल बदरवास वालों की देखरेख में संचालित अपना घर आश्रम शिवपुरी में बदरवास निवासी तलाकशुदा एक जोड़े को परिणय बंधन में बांधा गया। ये पुनीत कार्य आश्रम सदस्यों द्वारा समस्त प्रभुजनों की उपस्थिति में कराया गया। इस ऐतिहासिक पल पर वर वधू पक्ष के माता-पिता और उनके तमाम रिश्तेदार साक्षी बने इस पुनीत पावन अवसर पर आश्रम में निवासरत प्रभुजियों द्वारा इस जोड़े को आशीर्वाद प्रदान किया गया। साथ ही व्यवसाई राजेंद्र गुप्ता, बबीता जैन आदि की मौजूदगी में पत्रकार संजीवजो यहबाँझल ने इस खास अवसर पर अपने विचार रखकर नव युगल को बधाई दी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें