हर कर दी दुकानदार को अगवा कर उठा ले गए
शहर के आर्य समाज रोड स्थित दुकान से दुकानदार को कार से अगवा कर लिया गया और उसके साथ मारपीट की गई। वापस लौटकर कोरे कागज पर साइन कराने का प्रयास किया गया। हालांकि, दुकानदार छूटकर थाने पहुंच गया। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मनियर शिवपुरी निवासी अविनाश धाकड़ की आर्य समाज रोड शिवपुरी पर जूते और कपड़ों की दुकान है। अविनाश का कहना है कि 11 दिसंबर की शाम वह दुकान पर बैठा था। इसी दौरान रूपसिंह रावत, जस्सी सरदार, गिर्राज रावत और दो अन्य लोग आए। उन्होंने मुझे जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर सुरवाया की तरफ ले गए। मेरी मारपीट की और फिजीकल क्षेत्र में वकील के पास लेकर पहुंचे। कोरे कागज पर साइन कराने लगे। लेकिन मैं छूटकर भागा और फिजीकल थाने पहुंच गया। इसके बाद कोतवाली आकर शिकायत दर्ज कराई। अविनाश धाकड़ का कहना है कि रूपसिंह रावत को करीब 10 लाख रुपए उधार दिए थे, जिसकी लिखापढ़ी भी की थी। जब उसने पैसे नहीं लौटाए तो नोटिस भिजवा दिया था। उसी के चलते मुझ पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें