दिल्ली। “अत्याधिक बारिश के कारण मेरे संसदीय क्षेत्र गुना-अशोकनगर- शिवपुरी के मेरे प्यारे नागरिकों को बिल्कुल भी किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है, प्रशासन और सभी जनप्रतिनिधियों के साथ संगठन के सभी पदाधिकारियों से मैंने बात की है, इस प्रतिकूल समय में हम सभी आपकी सेवा में तत्पर हैं।किसी भी व्यक्ति को कोई कठिनाई ना हो इसको सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं।
#धमाका_बड़ी_खबर: संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र को लिखा वरिष्ठ एडवोकेट विजय तिवारी ने पत्र, "इंजीनियर्स सतीश निगम एवं जितेन्द्र परिहार के विरूद्ध भ्रष्टाचार की गंभीर अजमानती धाराओं में आपराधिक प्रकरण हुआ है पंजीबद्ध, दोनों की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाना आवश्यक"
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। जिले के वरिष्ठ एडवोकेट विजय तिवारी ने संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र को पत्र लिखा है। जिसमें जिला शिक्षा केंद्र शिक्षा विभाग में पदस्थ और नपा में दायित्व निभाने के दौरान लाखों का भ्रष्टाचार करने और शिकायत के बाद कलेक्टर रवीन्द्र की जांच में प्रमाणित होने के बाद इंजीनियर सतीश निगम एवं जितेन्द्र परिहार के विरूद्ध भ्रष्टाचार की गंभीर अजमानती धाराओं में केस दर्ज हुआ है। आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने के चलते उक्त दोनों की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाना आवश्यक है। उन्होंने विस्तार से जो पत्र लिखा है वो निम्नानुसार है।
प्रति,
विषय :- जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी में पदस्थ शिक्षा विभाग के इंजीनियर्स श्री सतीश निगम एवं जितेन्द्र परिहार के भ्रष्टाचारपूर्ण कार्यों के संबंध में।
माननीय महोदय,
आवेदक का आवेदन निम्नलिखित प्रस्तुत है -
1. यह कि आवेदक विगत 35 वर्षों से जिला सत्र न्यायालय शिवपुरी में अधिवक्ता व्यवसाय में संलग्न है। प्रार्थी द्वारा शासकीय विभागो में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध लोकायुक्त संगठन, आर्थिक अपराध ब्यूरो आदि में कई प्रकरण दर्ज कराये गये है तथा व्यापक लोकहित से जुडे कई मुद्दो को लेकर प्रार्थी द्वारा विभिन्न जनहित याचिकायें माननीय उच्च न्यायालय राष्ट्रीय हरित अधिकरण आदि में प्रस्तुत की गई है इस प्रकार प्रार्थी अधिवक्ता "वहिसल ब्लोअर" है। वर्तमान में प्रार्थी जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी का निर्वाचित अध्यक्ष है।
2. यह कि शिक्षा विभाग के उक्त दोनो इंजीनियर्स को पूर्व में लगभग 6 वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधीश महोदय शिवपुरी द्वारा शिक्षा विभाग के कार्यों के अतिरिक्त नगरपालिका शिवपुरी का कार्यों का दायित्व भी सौंपा गया था। उल्लेखनीय है कि दोनो इंजीनियर शिक्षक विभाग में संविदा नियुक्ति पर नियुक्त होकर वर्षों से शिवपुरी में ही पदस्थ है।
3. यह कि लगभग 06 वर्ष के कार्यकाल के दौरान उक्त इंजीनियर्स द्वारा अपने भ्रष्टाचारपूर्ण कार्यो से नगरपालिका परिषद शिवपुरी को करोडो रुपयों की आर्थिक क्षति पहुंचाई है। उक्त दोनो इंजीनियर्स द्वारा अपने निजी स्वार्थो की पूर्ति हेतु फर्जी मेजरमेंट बुक तैयार की गई तथा कार्य प्रारंभ हुये बिना ही कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान कर ठेकेदारों को फर्जी भुगतान में सहयोग कर परिषद को करोडो रूपयों की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई।
4. यह कि उक्त सतीश निगम को नगरपालिका परिषद शिवपुरी में सहायक यंत्री का प्रभार प्रदान कर भवन निर्माण अनुमति का दायित्व सौंपा दिया गया था। उक्त सतीश निगम द्वारा बिना कोई वैधानिक प्रक्रिया का पालन किये अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति हेतु फर्जी तरीके से भारी पैमाने पर कॉलोनाइजर्स को भवन निर्माण हेतु अनुमति प्रदान की गई। उक्त सतीश निगम द्वारा जारी समस्त भवन निर्माण अनुमतियों की उच्च स्तरीय जांच कर ऐसी समस्त अवैध अनुमतियां निरस्त किया जाना आवश्यक एवं न्यायोचित है।
5. यह कि नगरपालिका परिषद शिवपुरी में पदस्थापना के दौरान शिक्षा केन्द्र के इंजीनियर श्री सतीश निगम एवं जितेन्द्र परिहार के भ्रष्टाचारपूर्ण कार्यों की
वर्तमान कलेक्टर महोदय श्री रविन्द्र चौधरी द्वारा व्यापक जांच कराने पर इनके भ्रष्टाचार के कार्य उजागर होने पर कलेक्टर महोदय शिवपुरी द्वारा जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी के उक्त दोनो इंजीनियर्स के विरूद्व थाना कोतवाली शिवपुरी में दिनांक 25.07.2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4), 316(5), एवं 61(2) की गंभीर धाराओं एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (A) के तहत अपराध कमांक 0504/2025 पर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराया है।
6. यह कि उक्त दोनो इंजीनियर्स राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संविदा नियुक्ति पर जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी में पदस्थ है। ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी जिनके विरूद्ध भ्रष्टाचार की गंभीर अजमानती धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है, की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाना आवश्यक है ताकि म.प्र. शासन की भ्रष्टाचार के विरूद्व "जीरो टोलरेंस" नीति का पालन होकर भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण संभव हो सके एवं प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों में कानून का भय व्याप्त हो। उक्त दोनो इंजीनियर्स वर्तमान में अपनी शासकीय ड्यूटी से अनुपस्थित होकर फरार चल रहे है।, अतः माननीय से अनुरोध है जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी में पदस्थ इंजीनियर्स सहायक यंत्री सतीश निगम एवं उप यंत्री जितेन्द्र परिहार की संविदा सेवा शिक्षा विभाग से तत्काल समाप्त किये जाने हेतु आज्ञा प्रदान की जावे।
इति दिनांक 29.07.2025
भवदीय विजय तिवारी एडवोकेट अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी म.प्र.
#धमाका_न्यूज: शाखा वीर तात्या टोपे ने किया वृक्षारोपण
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा आज वृक्षारोपण की श्रृंखला में द्वितीय वृक्षारोपण शिविर का आयोजन कार्यक्रम संयोजक श्री अशोक जैन जी के नेतृत्व में स्थानीय पटेल पार्क में सुहावना मौसम में आज पटेल पार्क में 121 वृक्ष लगाए गए इससे पूर्व में भी पर्यावरण दिवस पर चित्रकला के साथ पांच पौधे इसी पार्क में लगाए गए थे इस पार्क में वृक्ष लगाने का मकसद यह है कि यहां पर इस पार्क की देखभाल करने वाले श्री अशोक अग्रवाल जी ने इस वर्ष संस्था की सदस्यता ग्रहण की हैअत हर वृक्ष की संपूर्ण देखभाल की जाती है विगत 2 वर्ष पूर्व प्रांत के सदस्यों के समक्ष स्वर्गीय अनिल कुमार जी अग्रवाल की स्मृति में लगाया गया पीपल का वृक्ष भी अपने पूरे यौवन पर है शाखा के अन्य सदस्य भी इस पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आते हैं और अपने द्वारा लगाए गए हर वृक्ष को निहारते हैं शाखा वृक्ष लगाकर उन्हें बड़ा होने तक उसका पूरा ख्याल रखती है इस अवसर पर अशोक अग्रवाल जी को उनके 53 वे जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गई इस अवसर पर बेलपत्र नीम आम चांदनी चंपा हरसिंगार आदि के पौधे लगाए गए बड़े पौधों के साथ-साथ पार्क की सुंदरता को बनाए रखने के लिए गमले में छोटे-छोटे पौधे भी शाखा द्वारा लगाए गए इस अवसर पर श्री हरिओम अग्रवाल प्रांतीय गतिविधि संयोजक सेवा श्री कपिल भाटिया शाखा अध्यक्ष श्री चंद्र मोहन नागपाल सचिव श्री इंद्रजीत चावला कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार जैन पूर्व अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल पूर्व संरक्षक श्री के बीचतुर्वेदी श्री नीरज अग्रवाल श्रीअतुल गुप्ता श्री अशोक अग्रवाल श्री दलजीत भाटिया मातृशक्ति में श्रीमती ऋतु नागपाल श्रीमती आरती चावला श्रीमती सरोज अग्रवाल श्रीमती वंदना अग्रवाल श्रीमती मंजू जैन आदि सदस्य उपस्थित हुए।
#धमाका_बड़ी_खबर: केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने अशोकनगर, गुना और शिवपुरी ज़िलों के कलेक्टरों के साथ की वर्चुअल बैठक, ज़िला अधिकारियों को निर्देशित किया बाढ़ प्रभावित गांवों में सुरक्षा, भोजन, पेयजल, चिकित्सा सहायता, ज़रूरत पड़ने पर नाव और हेलीकॉप्टर जैसी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं
कोई टिप्पणी नहींDelhi दिल्ली। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने गुना संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर, गुना और शिवपुरी ज़िलों के कलेक्टरों से वर्चुअल बैठक कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की।
सभी ज़िलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रभावित गांवों में सुरक्षा, भोजन, पेयजल, चिकित्सा सहायता, तथा ज़रूरत पड़ने पर नाव और हेलीकॉप्टर जैसी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।
द ग्रेट सिंधिया ने कहा
प्रभावित जनों को हरसंभव सहायता पहुँचाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संबंधित विभागों को राहत कार्यों में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
#धमाका_बड़ी_खबर: बाढ़ प्रभावित इलाकों में बारिश से प्रभावित ग्रामीणों का रेस्क्यू जारी, शिवपुरी ज़िला प्रशासन अलर्ट मोड पर
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। जिले में खासकर सिंध के आसपास बदरवास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बारिश से प्रभावित ग्रामीणों का रेस्क्यू जारी है, जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में शिवपुरी ज़िला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण जिले के कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सूचना प्राप्त होते ही विभिन्न स्थानों पर रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कराए गए हैं।
आज सुबह से एसडीईआरएफ, होमगार्ड, पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दर्जनों लोगों को सुरक्षित निकाला।
✅ ग्राम जरमाई (इंदार) से 20 नागरिकों का रेस्क्यू
✅ सजाई (कोलारस) गांव का सफल रेस्क्यू
✅ सागौली और सुडापुरा (नरवर) में रेस्क्यू जारी
✅ गुरुवार खुर्द (बदरवास) से 6 बच्चे, 2 महिलाएं, 1 पुरुष सुरक्षित निकाले
प्रशासन हर परिस्थिति पर नजर रखे हुए है।
कलेक्टर रवीन्द्र ने एसपी अमन के साथ जलभराव की स्थिति का देर रात किया निरीक्षण
लगातार वर्षा से उत्पन्न परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए देर रात कोलारस क्षेत्र के प्रभावित ग्रामों का स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। जलभराव की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
🔎 स्थिति का मूल्यांकन किया गया
📌 प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए
📣 स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने, ग्राम स्तर पर सरपंच-सचिवों को अलर्ट जारी करने तथा संभावित आपदा से पूर्व आवश्यक सावधानियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
🏠 ग्रामीणजनों से अपील की गई है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी से अपेक्षा है कि सुरक्षित स्थानों पर समय रहते पहुंच सुनिश्चित की जाए।
प्रशासन द्वारा हालात पर 24x7 निगरानी रखी जा रही है। राहत एवं बचाव के सभी आवश्यक संसाधन तत्पर हैं।
General Administration Department, MP
#shivpuri
आमजन से अपील है कि जलभराव या बाढ़ जैसी स्थिति होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। 🌊📞
General Administration Department, MP
सदस्यता लें
संदेश (Atom)