Responsive Ad Slot

#धमाका_न्यूज: नरवर रोड मड़ीखेड़ा डैम से आगे पुलिया पर गाय के साथ बैठा दिखा तेंदुआ, जीप देख भागा फिर दीवार पर जा चढ़ा, देखिए video

कोई टिप्पणी नहीं

गुरुवार, 4 सितंबर 2025

शिवपुरी। जिले में माधव टाइगर रिजर्व में टाइगर की मौजूदगी फॉरेस्ट विभाग के हाथों में है लेकिन जंगल के बाहर तेंदुआ दर्शन होना आम बात है। आज जब फोटोग्राफर सुनील कुशवाह के साथी नीरज वाम्या  मगरोनी से लौट रहे थे उसी समय मड़ीखेड़ा डेम के आगे पुलिया पर तेंदुआ दिखाई दिया। जो गाय के पास आराम से बैठा था। जैसे ही उनकी जीप की आवाज तेंदुआ ने सुनी और उस पर लाइट गई तो वह पुलिया से नीचे कूदा फिर पास वाली दीवार पर जा चढ़ा। 
                  (देखिए video)
अब भला गाय के पास तेंदुआ की मौजूदगी को क्या माना जाए केर बेर की दोस्ती या घात लगाकर हमला! 













#धमाका_धर्म: एंबिशन कॉमर्स कोचिंग आदर्श नगर ने भगवान गणेश की स्थापना कर मनाया गणेश उत्सव 2025

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। नगर में गणेश उत्सव की धूम मची है। एक से बढ़कर एक गणेश प्रतिमा तैयार कर स्थापना की गई है जहां सुबह शाम आरती की जाती है और भजन कीर्तन के साथ कई जगह झाकियां भी लगाई जाती हैं। खास बात ये है कि कुछ स्थानों पर
(दोस्तों इंस्टाग्राम पर भी एंबिशन कॉमर्स क्लासेस के आकर्षक गणेश जी छाए हुए हैं)
भगवान की आकर्षक प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा होती है और श्रद्धालु प्रतिमा देखकर वाह वाह करते नहीं थकते। इसी क्रम में नगर के एंबिशन कॉमर्स क्लासेस आदर्श नगर शिवपुरी पर भगवान गणेश जी की बोलती प्रतिमा तैयार की गई। रिद्धि सिद्धि के साथ अनूठी प्रतिमा कोचिंग के युवाओं को बहुत भा रही है जिन्हें Ambition ke Raja नाम दिया है।  कोचिंग संचालक सर विकुल जैन ने बताया कि  एंबिशन कॉमर्स कोचिंग क्लासेस हर साल भगवान गणेश जी की स्थापना करता है और भक्तिभाव से पूजा की जाती है बाद में विसर्जन भी खास अंदाज में युवाओं की टोली और गाजे बाजे के साथ किया जाता है। 














#धमाका_अच्छी_खबर: शहर के बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी में "शिक्षक दिवस "का कार्यक्रम विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक किया आयोजित, शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए DEO विवेक श्रीवास्तव सम्मानित

कोई टिप्पणी नहीं
SHIVPURI शिवपुरी। शहर के बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी में गुरुवार को "शिक्षक दिवस "का कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक आयोजित किया गया।  शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा  उत्कृष्ट शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया
जिसमें जिले को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में विशेष पहचान दिलाने वाले  जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सदर बाजार के प्राचार्य श्री एन .के .जैन को विद्यालय की संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर एवं प्राचार्य  द्वारा श्रीफल, शॉल से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधन द्वारा विद्यालय में उत्तम कार्य करने
पर शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी पालीवाल, श्रीमती उज्मा नाज एवं दिव्यांशी अरोरा को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर  कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुत किया गया उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं को सुन्दर टाइटल देकर सम्मानित किया।11वीं के विद्यार्थियों द्वारा जूनियर विभाग की  कक्षाएं ली गई। DEO श्री विवेक श्रीवास्तव जी ने पूर्व राष्ट्रपति  डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं  कहा कि तेजी से बढ़ते सूचना के युग में भी गुरु का परम महत्व है उनके समर्पण और सेवाओं के प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित करने का ही दिन है शिक्षक दिवस. श्री एन.के.जैन  द्वारा भी छात्रों को सफलता का मंत्र समझाया गया। प्राचार्य पवन उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जब
शिक्षकों ने नींबू रेस में भाग लिया तो विद्यार्थियों ने ताली बजाकर उनका अभिनन्दन किया।













© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129