* मिडास कैपिटल के सहयोग से साकार हुई पहल
शिवपुरी। कड़ाके की ठंड में ज़रूरतमंद बच्चों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आज बड़ौदी बस्ती में 100 से अधिक सामुदायिक बच्चों को ऊनी इनर, पजामा एवं ऊनी टोपी वितरित की गई। यह मानवीय पहल शक्तिशाली महिला संगठन समिति द्वारा नीरांजलि – पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कल्याण संस्था के सहयोग से तथा मिडास कैपिटल के सौजन्य से आयोजित की गई।
इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी और सुकून साफ दिखाई दिया। ऊनी कपड़ों के माध्यम से बच्चों को न केवल ठंड से बचाव मिला, बल्कि उनके आत्मसम्मान और सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई।
कार्यक्रम के बारे में नीरांजलि की संस्थापक श्रीमती सारिका बाहेती ने कहा,
“इस कड़ाके की ठंड में छोटे बच्चों के लिए सर्दी सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने बच्चों को पूरा ऊनी सेट – इनर, पजामा और कैप प्रदान किया है, ताकि वे स्कूल जाते समय और रोज़मर्रा की ज़िंदगी में खुद को ठंड से सुरक्षित रख सकें।”
वहीं शक्ति शाली महिला संगठन की ओर से रवि गोयल ने बच्चों के माता-पिता से भावपूर्ण आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए वितरित किए गए ऊनी इनर और टोपी का नियमित रूप से उपयोग अवश्य कराएँ। उन्होंने बताया कि बच्चों का स्वस्थ रहना ही उनकी निरंतर पढ़ाई और उज्ज्वल भविष्य की सबसे मजबूत नींव है। संस्था k के प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल सहायता देना नहीं, बल्कि बच्चों को यह विश्वास दिलाना है कि समाज हर कदम पर उनके साथ खड़ा है।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने समाज के सभी संवेदनशील नागरिकों से अपील की कि वे आगे आकर ऐसे मानवीय अभियानों में सहयोग करें, ताकि कोई भी बच्चा सर्दी, बीमारी या अभाव के कारण अपने सपनों से दूर न हो। स्थान: बड़ौदी बस्ती, शिवपुरी (मध्य प्रदेश)











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें