खनियाधाना (शिवपुरी)। राष्ट्रीय जैन शासन एकता संघ, मध्य प्रदेश के तत्वावधान में जिला स्तरीय जैन सम्मेलन का भव्य आयोजन 18 जनवरी 2026, रविवार को किया जा रहा है। यह सम्मेलन दोपहर 1:00 बजे से श्री दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र अतिशय क्षेत्र, गोलाकोट, खनियाधाना में आयोजित होगा। सम्मेलन में जिला शिवपुरी एवं अशोकनगर के जैन समाज के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, समाजसेवियों और पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है।
सम्मेलन की पावन सन्निधि में जगत्पूज्य नियार्पक श्रमण मुनि पूज्य श्री 108 सुधा सागर जी महाराज संघ का सान्निध्य प्राप्त होगा, जिससे कार्यक्रम का आध्यात्मिक महत्व और अधिक बढ़ जाएगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य जैन शासन की एकता, संगठनात्मक मजबूती, धर्म के मूल सिद्धांतों तथा आचार-विचार के प्रति समाज में जागरूकता को सुदृढ़ करना है।
जैन एकता और संस्कारों पर रहेगा विशेष जोर
आयोजकों के अनुसार सम्मेलन में जैन दर्शन, शास्त्रों की महत्ता, गुरु परंपरा, सामाजिक समरसता तथा वर्तमान समय में जैन समाज की भूमिका जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही समाज में व्याप्त चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श होगा। सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को जैन संस्कारों से जोड़ने और समाज को एक सूत्र में बांधने का संदेश दिया जाएगा।
(फोटो: जैन तीर्थ गोलाकोट में नव निर्मित जिनालय)
समस्त जैन श्रावक-श्राविकाओं को आमंत्रण
सम्मेलन में सच्चे देव, शास्त्र, गुरु एवं जैन आचार-विचार में आस्था रखने वाले समस्त जैन श्रावक-श्राविकाओं को सादर आमंत्रित किया गया है। आयोजकों ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में समाजजन उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाएं और जैन एकता के इस प्रयास को मजबूती प्रदान करें।
आयोजन और संपर्क
इस जिला सम्मेलन का आयोजन श्री दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र अतिशय क्षेत्र, गोलाकोट तथा राष्ट्रीय जैन शासन एकता संघ, मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें