#धमाका_शोक_खबर: लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ एडवोकेट उत्तम चंद्र जैन को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई, उठावनी शनिवार को मानस भवन में दोपहर 2 से 3 बजे होगी
शिवपुरी। जिले के विधिक गलियारे का एक और सूरज अस्त हो गया। एक समय अपनी वकालत से कानून का लोहा मनवाते रहे लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ एडवोकेट उत्तम चंद्र जैन जी का कल 21 जनवरी की शाम 90 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया था। आज गुरुवार 22 जनवरी 2026 की सुबह शहर के मुक्तिधाम पर उनकी पार्थिव देह पंच
तत्व में विलीन हो गई। उनके बेटे निर्जय जैन ने मुखाग्नि दी। लेकिन उसके पहले उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सरकार की
तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर देकर पुष्प चक्र समर्पित कियागया। शिवपुरी के एसडीएम आनंद राजावत, एसडीओपी
संजय चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी, उनके परिजन मौजूद रहे। बीमा अभिकर्ता
निर्जय जैन के पूज्य पिताजी एवं डॉ. पीयूष जैन, CA सोमेश जैन के दादाजी
स्वर्गीय श्री जैन के निधन पर नगर के अनेक गणमान्य जनों ने शोक जताया है।
उठावनी शनिवार को होगी
नगर के मानस भवन में शनिवार को दोपहर 2 से 3 बजे उठावनी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें