शिवपुरी/ग्वालियर/भोपाल। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले के पिछोर में इंडिया पोस्ट की दो नई सेवाओं स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 की घोषणा की जिनसे क्रमशः 24 और 48 घंटे में डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय कार्यक्रम के माध्यम से की गई यह घोषणा डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 समयबद्ध, भरोसेमंद और तेज़ डिलीवरी का नया मानक स्थापित करेंगी। दरअसल केन्द्रीय मंत्री ने ₹2 लाख की लागत से नवीनीकृत पिछोर उप-डाकघर का लोकार्पण किया और ₹1 करोड़ 11 लाख की लागत से प्रस्तावित नए उप-डाकघर भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बड़ी घोषणाएं की।
*केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोराटीला और शेरगढ़ में विद्युत सब स्टेशनों का किया उद्घाटन
*इससे पहले क्षेत्र को दी थी तीन नए 33/11 केवी उपकेंद्रों की सौगात
* आदिवासी अंचल के विकास को मिली नई ऊर्जा, 8 गांवों को मिलेगा सीधा लाभ
शिवपुरी। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सशक्त करते हुए गोराटीला में ₹5 करोड़ की लागत से बने विद्युत सब स्टेशन तथा शेरगढ़ में ₹2.85 करोड़ की लागत से बने सब स्टेशन का लोकार्पण किया। इसके पहले उन्होंने एक दिन पूर्व, 9 जनवरी को कूड़ाराई में ₹2.4 करोड़, बसई में ₹2.5 करोड़ और टोंगरा में ₹2.34 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास भी किया।
*आदिवासी क्षेत्र के विकास का सशक्त उदाहरण
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि गोराटीला का क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है, चारों ओर जंगल हैं और यह इलाका वर्षों से विकास की प्रतीक्षा कर रहा था। उन्होंने कहा कि वे पिछले 25 वर्षों से इस क्षेत्र में आते रहे हैं और समय के साथ यहां आए बदलाव इस बात का प्रमाण हैं कि विकास जब ईमानदारी से होता है, तो जमीन पर दिखता है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब गोराटीला में न पानी की टंकी थी, न बिजली और न ही सड़क। आज हालात यह हैं कि पाड़ोरा से गोराटीला का सफर, जो पहले ढाई घंटे का होता था, अब मात्र 15 मिनट में पूरा हो जाता है। 14 किलोमीटर की बनी सड़क इतनी सुदृढ़ है कि किसान का ट्रैक्टर चले तो एक दाना भी न गिरे। ऐसी सड़कें आज शहरों में भी दुर्लभ हैं।
*बिजली बनेगी विकास की धड़कन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ₹5 करोड़ की लागत से बना गोराटीला सब स्टेशन 18 किलोमीटर लंबी लाइन से जुड़ा है और इससे केवल गोराटीला ही नहीं, बल्कि आसपास के 8 गांव सीधे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि जब यह सब स्टेशन धड़कता है, तो बिजली रक्त की तरह पूरे क्षेत्र में प्रवाहित होगी और विकास को गति देगी।
*सिंधिया ने मंच से कहा, "मेरे यहां देर हो सकती है, अंधेर नहीं हो सकता
शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के गोराटीला में 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के उद्घाटन समारोह में शनिवार को एक अप्रत्याशित घटना हुई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष खेल मैदान पर हुए अतिक्रमण की शिकायत की।
इस शिकायत पर मंत्री सिंधिया ने मंच से ही कहा कि उन्हें खेल मैदान पर कब्जे की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी और कलेक्टर को एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने मंच पर घोषणा की कि खेल मैदान से अतिक्रमण पहले ही हटा दिया गया है।
कलेक्टर-एसडीएम को मंच पर बुलाया, सराहना की
यह सुनकर केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को मंच पर बुलाया और उनकी सराहना की। मंत्री ने कहा कि प्रशासन ने मात्र 40 मिनट में अतिक्रमण हटाकर यह सिद्ध कर दिया है कि जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाती है।
सिंधिया ने मंच से कहा, "मेरे यहां देर हो सकती है, अंधेर नहीं हो सकता। मेरे यहां अन्याय नहीं हो सकता। आपका रक्षक, आपका पहरेदार, आपका सैनिक आपके साथ खड़ा है और आपको विकास व प्रगति की राह पर ले जाएगा।"
जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण ग्राम टीलाकला के 11.00 हेक्टेयर खेल मैदान की भूमि से हटाया गया। इस भूमि पर दानसिंह, बिससी, भरत और भूरा ने कब्जा कर रखा था। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त हो गया।
विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन-SIR) प्रक्रिया की समीक्षा की
केंद्रीय मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को शिवपुरी प्रवास के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन-SIR) प्रक्रिया की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद किया तथा SIR कार्य में उनके योगदान की सराहना की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संगठन किसी भी संस्था की आत्मा होता है। कार्यकर्ताओं की निष्ठा और मेहनत के कारण ही भारतीय जनता पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बनी है।
SIR प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर सिंधिया ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं के तहत भाजपा को जीत मिलती है, तब विपक्ष इन्हीं प्रक्रियाओं पर सवाल खड़े करता है, लेकिन जब वही प्रक्रिया विपक्ष के पक्ष में जाती है तो उसे निष्पक्ष और लोकतांत्रिक बताया जाता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि SIR कोई नई प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह पहले भी लागू होती रही है। पारदर्शिता और संविधान में विश्वास रखने वालों को ऐसी प्रक्रियाओं से डरने की आवश्यकता नहीं होती।
तृणमूल कांग्रेस पर भी किया कटाक्ष
तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हालिया घटनाक्रम के बावजूद सभी जानते हैं कि गंगा उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर कहां जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका समय भी आने वाला है।
शिवपुरी में मतदाताओं की संख्या 12.40 लाख पार
बैठक में जानकारी दी गई कि SIR प्रक्रिया के बाद शिवपुरी जिले में मतदाताओं की संख्या 12 लाख 40 हजार से अधिक हो चुकी है। नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फॉर्म-6 से संबंधित कार्य लगातार जारी है। अपने संबोधन के अंत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब संगठन, कार्यकर्ता और मतदाता आपस में मजबूत संबंध बनाते हैं, तभी लोकतंत्र सशक्त होता है और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है।
शिवपुरी विधायक के घर किया डिनर, दो छोटे प्रशंसकों से मिले ली सेल्फी
द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के निवास पर पहुंचे। यहां जैन बंधु ने उन्हें डिनर पर आमंत्रित किया था। इसी दौरान केपी परमार ने सिंधिया को बताया कि पास में रहने वाले एकपरिवार के दो छोटे बच्चे आपसे मिलना चाहते हैं वे आपके फैन हैं। तब वे बच्चे सिंधिया जी से मिले उन्हें बुके भेंट किया। बाद में सिंधिया जी के साथ सेल्फी भी ली। इस मौके पर गिर्राज शर्मा, धमाका संपादक ऋषि शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता विकास दंडोतिया मौजूद थे।
सुबह जनसंपर्क कर मिले जनता से
स्थानीय सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पर सिंधिया जी ने आमजन की शिकायत सुनी और मौके पर ही अधिकारियोंसे निराकरण के निर्देश दिए। इसी मौके पर नगर पालिकाकी सात कचरा गाड़ियों को हरी झंडी भी दिखाई।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें