Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: "मिस हैदराबाद" और "मिस तेलंगाना" रही आयुषी डेंगुला ने गुरुनानक हायर सेकेंड्री स्कूल एवं गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों से किया संवाद

शनिवार, 10 जनवरी 2026

/ by Vipin Shukla Mama
*शिक्षा, संघर्ष और आत्मविश्वास की प्रेरक मिसाल बनीं मिस आयुषी डेंगुला "मिस तेलंगाना"
शिवपुरी। शिक्षा, संघर्ष और आत्मविश्वास की प्रेरक मिसाल बनीं मिस आयुषी डेंगुला (मिस तेलंगाना) का शिवपुरी स्थित गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल आगमन विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय रहा। विशेष बात यह रही कि आयुषी डेंगुला ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई इसी विद्यालय से की थी और आज वे उसी स्कूल में विशेष अतिथि के रूप में लौटकर आईं। उनके आगमन पर विद्यालय परिवार ने आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान मिस आयुषी डेंगुला ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि सफलता का मार्ग आसान नहीं होता। उन्होंने अपने जीवन में आए उतार-चढ़ाव, चुनौतियों और उनसे सीखने की प्रक्रिया को सरल शब्दों में बच्चों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि निरंतर मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। असफलताएँ हमें तोड़ने नहीं, बल्कि मजबूत बनाने आती हैं—यह संदेश उन्होंने विद्यार्थियों को दिया।
मिस तेलंगाना बनने के बाद अपने पुराने विद्यालय में लौटकर आयुषी डेंगुला ने विद्यालय के चेयरमैन सर महेंद्र सिंह अरोरा, सेकेट्री मैडम एस.के. अरोरा एवं विद्यालय प्राचार्य कुलदीप श्रीवास्तव ( गुरु नानक हाइयर सेकेंड्री स्कूल) एवं कीर्ति चावला (गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल) से आशीर्वाद प्राप्त किया। यह क्षण भावनात्मक रहा, जिसने गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा को और सुदृढ़ किया। उन्होंने शिक्षकों के योगदान को अपनी सफलता का आधार बताते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने करियर, प्रतियोगी परीक्षाओं, आत्मविश्वास, समय प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे। मिस आयुषी डेंगुला ने सभी प्रश्नों के संतोषजनक, व्यावहारिक और प्रेरणादायक उत्तर देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचि पहचानने, सही मार्गदर्शन लेने और लगातार प्रयास करते रहने की सलाह दी।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि आयुषी डेंगुला का यह दौरा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है। उनके अनुभवों से बच्चों में आगे बढ़ने का नया आत्मविश्वास जगा है। कार्यक्रम के अंत चेयरमैन सर श्री महेंद्र सिंह अरोरा, सेकेट्री मैडम एस.के. अरोरा एवं विद्यालय प्राचार्य कुलदीप श्रीवास्तव एवं कीर्ति चावला ने मिलकर स्मृति-चिह्न एवं आभार भेंट कर उनका सम्मान किया गया, जिसमें दोनों विद्यालयों का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129