*मां राज राजेश्वरी दरबार से मातारानी की झांकी एवं भारत माता की झांंकी के साथ विशाल चुनरी यात्रा काली माता मंदिर तक
*फूल बंगला व छप्पन भोग से सजेगा दरबार, रात्रि में बटेगा माता रानी का खजाना
शिवपुरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर झांसी रोड स्थित प्राचीन मां काली के दरबार में जागरण परिवार द्वारा 25 जनवरी 31 वां बार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मां राज राजेश्वरी दरबार से मातारानी की झांकी एवं भारत माता की झांंकी के साथ विशाल चुनरी यात्रा काली माता मंदिर तक, रात्रि जागरण, फूल बंगला व छप्पन व माता रानी का खजाना बांटने का आयोजन किया जावेगा। रात्रि जागरण जय मां काली म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बाहर के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी।
जागरण परिवार के व्यवस्थापक राजकुमार दास त्यागी व भरत ओझा, गंगाराम सोनी ने जानकारी में बताया कि मां काली के दरबार में हर माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है जिसके उपलक्ष्य में गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष बार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी झांसी रोड स्थित मां काली के दरबार में काली माता जागरण परिवार द्वारा आगामी 25 जनवरी को 31 वां बार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 25जनवरी को प्रातः 10 बजे राजेश्वरी माता मंदिर से भव्य चुनरी यात्रा मातारानी की झांकी एवं भारत माता की झांकी के साथ निकाली जावेगी जो अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड, गुरूद्वारा , पुरानी शिवपुरी होते हुये काली माता मंदिर झांंसी रोड पहुचेगींं। इसके पश्चात फूल बंगला से मां काली के दरबार को सजाया जावेगा तथा छप्पन भोग मां काली को लगाये जायेंगे। रात्रि 9:30 बजे से मां काली का विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया जावेगा जिसमें जय मां काली म्यूजिकल ग्रुुप द्वारा बाहर से आये भजन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी। रात्रि जागरण के पश्चात सुबह 4 बजे भक्तों को मां काली माता का खजाना बांटा जावेगा। इसके पश्चात सुबह 5 बजे मां काली की आरती की जावेगी। दिनांक 26 जनवरी को मां के दरबार में हवन एवं कन्या भोज का आयोजन किया जावेगा। जागरण परिवार ने मां काली के भक्तजनों से अपील की है कि मां काली के बार्षिक महोत्सव में होने वाली विशाल चुनरी यात्रा एवं विशाल रात्रि जागरण में उपस्थित होकर भजनों का लाभ लेकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें