शिवपुरी। माँ राज राजेश्वरी माँ नागेश्वरी दरवार का तृतीय रात्री जागरण 26 जनवरी को होने जा रहा है। वृंदावन से आ रहे गायक मुकुल द्विवेदी अपनी मधुर आवाज में माता की भेंटे प्रस्तुत करेंगे। माँ राज राजेश्वरी माँ नागेश्वरी मंदिर पर पुजारी गोलू गोस्वामी ने मीडिया को बताया की लगातार दो वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माँ का जागरण 25 जनवरी को होने जा रहा है।
निकलेगी पोशाक यात्रा
25 को दोपहर 12 बजे से माँ की पोशाक यात्रा मंदिर से नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई निकाली जाएगी। 26 जनवरी को माँ का जागरण रखा गया है जिसमें में गायक मुकुल वृंदावन और भजन गायिका परविन्दर पलकहरियाणा, सोनी सिस्टर्स, दिल्ली से आ रहे हैं। 27 को भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। जागरण समिति ने नगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में जागरण में आने का आग्रह किया है।
पत्रकार ऋषि शर्मा सम्मानित
मामा का धमाका डॉट कॉम शिवपुरी के संपादक ऋषि शर्मा को मंदिर प्रबंधन ने सम्मानित किया। अन्य मीडिया साथी भी सम्मानित हुए। पत्रकार रवि चौहान ने सभी साथियों को आमंत्रित किया था।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें