कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की आरती के साथ की गई, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएँ पीले रंग के वस्त्र पहनकर विद्यालय पहुँचे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, कविता पाठ एवं भाषण प्रस्तुत किए। इसके साथ ही बच्चों ने पतंग उड़ाकर बसंत पंचमी का आनंद लिया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताया और समझाया कि यह पर्व विद्या की देवी माता सरस्वती को समर्पित होता है तथा ज्ञान, कला और संस्कृति का प्रतीक है।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण वे छात्राएँ रहीं जो माता सरस्वती के स्वरूप में सजकर विद्यालय आईं। पूरा आयोजन श्रद्धा, उल्लास और सांस्कृतिक मूल्यों से भरपूर रहा।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें