#धमाका_न्यूज: 30 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोंमुखी टैली प्रशिक्षण का समापन
शिवपुरी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में ,स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत कराये जा रहे 30 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोंमुखी टैली प्रशिक्षण का समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र शिवपुरी के प्रबंधक श्री अजय तिवारी , वैभव इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज एवं वैभव पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री नितेंद्र गुप्ता , प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक संजीवनी टैली एकेडमी के डायरेक्टर श्री शेखर कुलश्रेष्ठ, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ एस एस खंडेलवाल सहित महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्तिथ रहा। इस अवसर पर प्रशिक्षण एवं परीक्षा में सफल प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण से संबंधित अपने अनुभवों को भी साझा किया।यह प्रशिक्षण महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं टीपीओ डॉ ममता रानी के मार्गदर्शन में कराया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का आभार प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा किया गया ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें