इस दौरान नगर पालिका द्वारा विभिन्न वार्डों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक कार्य किए गए। जोन क्रमांक 01 के अंतर्गत वार्ड-02 में 6 इंच की पाइप लाइन लीकेज की मरम्मत की गई। इसी प्रकार वार्ड-02 खुड़ा, पुराने रेलवे स्टेशन के पास 6 इंची पाइप लाइन लीकेज सुधार कार्य किया गया। वार्ड-07 श्रीराम कॉलोनी में चोक पाइप लाइन की सफाई कराई गई।जोन क्रमांक 02 के अंतर्गत वार्ड-15 फतेहपुर टंकी के पास 05 अवैध नल कनेक्शन विच्छेद किए गए। वार्ड-14 माधव नगर में 160 एम.एम. एच.डी.पी.ई. पाइप लाइन लीकेज को दुरुस्त किया गया तथा वार्ड-08 चन्द्रा कॉलोनी में नलकूप लाइन का मिलान किया गया।
जोन क्रमांक 03 में वार्ड-19 भैरो बाबा मंदिर के पास गंदे पानी की शिकायत का निराकरण किया गया। आदर्श नगर स्कूल के पास लाइन मरम्मत कार्य किया गया। वार्ड-20 गोपी हलवाई की दुकान के पीछे 32 एम.एम. लाइन लीकेज सुधारी गई। वार्ड-24 मस्जिद के पास 2 इंची लाइन लीकेज ठीक की गई तथा वार्ड-23 पी.एस.क्यू. टंकी का संपवेल से मिलान कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति प्रारंभ की गई। जोन क्रमांक 04 के अंतर्गत वार्ड-30, 32 एवं 38 में लाइन लीकेज सुधार हेतु संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए। वार्ड-33 में सीमेंट की पाइप लाइन में आवश्यक सुधार किया गया। नगर पालिका शिवपुरी द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि पेयजल से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु अपने संबंधित जोन कार्यालय में कार्यालयीन समय में सूचना दें।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें