शिवपुरी, 23 जनवरी 2026। जिला चिकित्सालय शिवपुरी में 21 जनवरी को भर्ती मरीज के परिजनों एवं अस्पताल स्टाफ के बीच घटित घटना के संबंध में अस्पताल प्रशासन द्वारा वस्तुस्थिति स्पष्ट की गई है। ज्ञात रहे कि मामा का धमाका डॉट कॉम ने सबसे पहले खबर प्रकाशित की थी। उक्त मामले में मिली जानकारी के अनुसार बैराड़ निवासी श्रीमती पूजा जाटव को शाम 5:19 बजे मेटरनिटी वार्ड में भर्ती किया गया था। ड्यूटी पर उपस्थित स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा महिला का परीक्षण कर तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया तथा आवश्यक जांच एवं दवाएं दी गईं। सोनोग्राफी रिपोर्ट में 13 सप्ताह 4 दिन का नॉन-वायबल गर्भ पाया गया, जिस पर नियमानुसार गर्भपात संबंधी चिकित्सकीय प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस प्रक्रिया में एक से तीन दिवस का समय लगने की जानकारी मरीज के परिजनों को पूर्व में दे दी गई थी।
उपचार के दौरान नियमों के विपरीत मरीज के पुरुष अटेण्डरों द्वारा मेटरनिटी वार्ड में प्रवेश का प्रयास किया गया, जबकि वार्ड में महिला अटेण्डरों की उपस्थिति पहले से थी। महिला सुरक्षा गार्ड द्वारा पुरुष अटेण्डरों को बाहर रखने के निर्देश दिए गए, जिस पर विवाद की स्थिति निर्मित हुई। इसी दौरान बाहर निकलते समय एक अटेण्डर को गेट से टकराने के कारण चोट लगने की जानकारी सामने आई। परिजनों को समझाइश देने के बावजूद वार्ड में तनावपूर्ण वातावरण बन गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी संज्ञान में आया है कि अत्यधिक संख्या में अटेण्डरों द्वारा वार्ड में प्रवेश कर भय का माहौल बनाया गया तथा नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता का प्रयास किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है, जो आगामी तीन कार्य दिवस में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। प्रारंभिक तौर पर ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित महिला सुरक्षा गार्ड को हटा दिया गया है।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें