शिवपुरी। गीता पब्लिक स्कूल में वसंत उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे फूलों एवं सजावटी वस्तुओं से सजाया गया। विद्यार्थियों को प्रकृति से प्रेम करने, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।
उत्सव के दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक, रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें गीत, नृत्य, चित्रकला, भाषण, श्लोक तथा कविता पाठ प्रमुख रहे। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को वसंत ऋतु के महत्व, प्राकृतिक सौंदर्य तथा पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षकों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उन्हें सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सभी विद्यार्थियों ने उत्साह एवं अनुशासन के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें