कोलारस। कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार तथा जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में विकासखंड कोलारस में जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। परीक्षा का आयोजन बीआरसीसी के.पी. जैन के कुशल नेतृत्व में, ओलंपियाड प्रभारी बीएसी गजेन्द्र धाकड़ एवं केन्द्राध्यक्ष राकेश कुलश्रेष्ठ के निर्देशन व क्रियान्वयन में संपन्न हुआ।
विकासखंड कोलारस अंतर्गत कोलारस क्षेत्र के 169 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से पंजीकृत कुल 578 छात्र-छात्राओं में से 576 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सहभागिता की। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित की गई।
ओलंपियाड परीक्षा की जानकारी देते हुए ब्लॉक नोडल अधिकारी एवं बीआरसीसी के.पी. जैन ने बताया कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा 3 से 8 तक की ब्लॉक स्तरीय परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तरीय ओलंपियाड में सम्मिलित कर राज्य स्तर तक पहुँचाना तथा उन्हें प्रोत्साहित करना है। यह एक प्रतियोगी साक्षरता आधारित परीक्षा है, जिसमें विद्यार्थियों को ओएमआर शीट प्रदान की जाती है। शासन द्वारा विद्यार्थियों के आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था एवं अल्पाहार की समुचित व्यवस्था की गई, जिससे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा का वास्तविक अनुभव प्राप्त हुआ।
ओलंपियाड परीक्षा के सफल आयोजन में जनशिक्षक प्रदीप नरवरिया, धर्मेन्द्र जैन, दीपक गुप्ता, विसुनलाल, संजीव पाराशर, रणवीर सिंह, गजेन्द्र कुशवाह, महेन्द्र वर्मा, गौरव शर्मा, साजिद खान, मानसिंह, प्रमोद शर्मा, सुरेश त्यागी सहित प्रभारी बीएसी गजेन्द्र धाकड़, बीएसी श्रीनिवास शर्मा, अरविन्द सागर, दीपक भगोरिया, श्रीलाल जाटव, एमआईएस समन्वयक बृजेश गोलिया, लेखापाल प्रियंका श्रीवास्तव, श्रवण बाथम, सुरेन्द्र लोधी, अविनाश भार्गव, राजाभैया यादव, जगदीश जाटव, विजय सिंह जाटव, ओमप्रकाश धाकड़, सुभाष कुशवाह, रवि रघुवंशी, केशव उपमन्यु, नेहा मिश्रा, राधा सोनी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।सी एम राइज सांदीपनि विद्यालय से विष्णु कुशवाह,संतोष शर्मा ,योगेन्द्र दादोरिया संदीप पारिख आदि ने भी परीक्षा में सहयोग किया।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें