शिवपुरी। जिले के दिनारा में शनिवार की शाम एक महिला के साथ नकाबपोश हथियारबंद बाइकर्स बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे डाला है। नेशनल हाईवे पर फूला माता मंदिर-आवास तिराहे के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर महिला का बैग छीना और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता विमला योगी दिनारा में एक सुनार की दुकान पर काम करती हैं। शनिवार शाम करीब 6:15 बजे वह फुरतला गांव में एक त्रयोदशी कार्यक्रम में भोजन के बाद अपने साथी बल्ली कुशवाहा के साथ घर लौट रही थीं।
तभी बदमाशों ने उन्हें आवाज दी "मौसी जरा सुनना"
महिला ने बताया कि वे जैसे ही अपने घर के पास बाइक से उतरकर पैदल आगे बढ़ीं, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक उनके पास पहुंचे। इनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दो बदमाशों ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। बदमाशों ने महिला को "मौसी, जरा सुनना" कहकर रोका और नजदीक आते ही उनका बैग छीन लिया। महिला द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने कट्टे से फायर किया और झांसी की दिशा में भाग निकले।
लगता है जेवर से भरा बैग समझकर ले गए!
बताया जा रहा है कि छीने गए बैग में 3 से 4 हजार रुपए नकद, लगभग 15 हजार रुपए कीमत का एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन, घर की चाबियां और कुछ कपड़े रखे थे। लेकिन लोगों का कहना है कि बदमाशों ने महिला को इसलिए टारगेट किया कि वह सुनार की दुकान पर काम करती हैं, शायद उन्हें बैग में जेवर होने का अंदेशा रहा होगा। हालाकि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन दिनारा में सुनार बदमाशों के निशाने पर रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व में बाइक सवारों ने लूट की घटनाओं को अंजाम भी दिया है, हालांकि उनका खुलासा हो गया था। पुलिस को पुरानी वारदात की हिस्ट्री खंगालनी चाहिए जिससे बदमाशों को पकड़ा जा सके।
इधर जिले भर की पुलिस हरकत में आई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर रही है और फरार बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी भी की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना को लेकर पूरे जिले में पुलिस सक्रिय हो गई थी।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें