बैराड़ थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टोरिया-झिरी रोड तिराहे के पास एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में स्मैक बेचने की फिराक में है, पुष्टि के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का एक युवक मिला। पूछताछ में उसने अपनी पहचान महेंद्र उर्फ टकला पुत्र प्रेम गिरी गोस्वामी (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम झिरी, थाना पोहरी, जिला शिवपुरी के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 15 ग्राम अवैध स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी महेंद्र उर्फ टकला को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्मैक की सप्लाई और बिक्री से जुड़े कुछ अन्य लोगों के नाम बताए हैं। पुलिस इन नामों के आधार पर विस्तृत विवेचना कर रही है।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें