#धमाका_अलर्ट: शहर के पोहरी रोड रेलवे क्रॉसिंग पर भारी वाहन, स्कूल बसों की एंट्री 6 जनवरी से पूरी तरह बंद रहेगी, पिपरसमा, मनियर से होकर आना जाना पड़ेगा, छोटे वाहन विनायक कॉलोनी के रास्ते से आयेंगे जाएंगे
शिवपुरी। शहर के पोहरी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर भारी वाहन, स्कूल बसों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। उन्हें पीपरसमा, मनियर से होकर आना जाना पड़ेगा। छोटे वाहन विनायक कॉलोनी के रास्ते से आयेंगे जाएंगे। अतिरिक्त एसपी सुधीर मुले, आरटीओ रंजना कुशवाह शिवपुरी, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि शिवपुरी शहर में कल दिनांक 06-01-2026 से पोहरी रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के कार्य के चलते पोहरी साइड की एप्रोच रोड की खुदाई का कार्य प्रगति पर है जिसके चलते भारी वाहन एवं स्कूल बस इस रोड पर प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूल बस एवं रोडवेज बस के लिए वैकल्पिक मार्ग पिपर समा एवं मनियर रोड से होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे। पोहरी की ओर आने एवं जाने वाले सभी छोटे वाहन (कार /मोटरसाइकिल /ऑटो इत्यादि) विनायक नगर कॉलोनी मे परिवर्तित मार्ग से होकर गुजरेगें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें