#धमाका_खास_खबर: अपने लिए जिये तो क्या जिए...."प्रेम स्वीट्स शिवपुरी" के "संचालक राजेश राजू जैन" ने "टीम प्रेम स्वीट्स का चतुर्थ जत्था माँ वैष्णो देवी यात्रा के लिए रवाना किया"
शिवपुरी। दोस्तों सेवा के बदले वेतन मिलने की बात तो साधारण सी है, कभी कभी तोहफे भी मिल जाते हैं लेकिन कोई मालिक अपने कर्मचारियों को कई किमी दूर पहाड़ों पर विराजी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भेजे वो भी प्लेन, ट्रेन से तो ये बात जरा कुछ खास लगती है। वो भी एक दो नहीं बल्कि साठ से अधिक कर्मचारियों को बारी बारी से दर्शन के लिए भेजते हैं। हम बात कर रहे हैं, शहर की अग्रणी और मिठाई के सरताज "प्रेम स्वीट्स, माधव चौक शिवपुरी" की, जिसके "संचालक राजेश राजू जैन" ने टीम प्रेम स्वीट्स का चतुर्थ जत्था माँ वैष्णो देवी यात्रा के लिए रवाना किया। आपको याद होगा राजू भाई ने अपने छोटे भाई राकेश जैन की याद में ये संकल्प कुछ साल पहले लिया था और तबसे हर साल उनकी टीम के कर्मचारी वैष्णो देवी की यात्रा पर जाते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें