खनियाधाना। विकासखंड में शिक्षा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल की जा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक पर आधारित शिक्षा पोर्टल के प्रभावी उपयोग हेतु 8 जनवरी को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह प्रशिक्षण जिला परियोजना समन्वयक श्री दफेदार सिंह सिकरवार के निर्देशन में खनियाधाना विकासखंड के अंतर्गत संचालित 14 जन शिक्षा केंद्रों से जुड़े शिक्षकों के लिए आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का समय दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह कार्यक्रम पूर्णतः शून्य निवेश (Zero Cost) पर आधारित रहेगा।
प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित होने तथा शिक्षकों का अवकाश न होने की स्थिति में, इसी समय का सकारात्मक एवं रचनात्मक उपयोग करते हुए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित नहीं होगा।
इस प्रशिक्षण की विशेषता यह है कि यह शिक्षक–शिक्षक मॉडल पर आधारित है। प्रशिक्षण देने वाले एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले—दोनों ही शिक्षक होंगे। ऐसे शिक्षक, जिन्हें कंप्यूटर एवं डिजिटल तकनीक की बेहतर समझ है, वे अन्य शिक्षकों को एआई आधारित पोर्टल की कार्यप्रणाली, उपयोगिता एवं शैक्षणिक लाभों की जानकारी देंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदोरिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को डिजिटल संसाधनों के प्रभावी उपयोग, डेटा आधारित मूल्यांकन, छात्र-केंद्रित एवं नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों से जोड़ा जाएगा, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार संभव हो सकेगा।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम खनियाधाना विकासखंड को तकनीक-समर्थ, सहयोगात्मक एवं नवाचारी शिक्षा व्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा इस पूरे प्रशिक्षण को संबंधित जन शिक्षा केंद्र के जन शिक्षक के मार्गदर्शन में किया जाएगा जिसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी समस्त बीएसी को सौंपी गई है उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण में समस्त स्टाफ को अपने-अपने टैबलेट लेकर आना अनिवार्य है।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें