* पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, आईटीबीपी करैरा में हुआ विद्यालय स्तर पर "कक्षा प्रबंधन एवं दक्षता आधारित मूल्यांकन" कार्यशाला का सफल आयोजन
करैरा। केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी करेरा में "कक्षा प्रबंधन एवं दक्षता आधारित मूल्यांकन" कार्यशाला के दौरान शिक्षकों द्वारा कक्षा प्रबन्धन में आने वाली समस्याओं एवं उनके निदान पर चर्चा की गई एवं मूल्यांकन कौशल को सुदृढ़ करने हेतु किए गए विभिन्न नवाचारों एवं गतिविधियों को साझा किया गया। आज की कार्यशाला के प्रथम सत्र में कक्षा प्रबंधन की महत्ता पर चर्चा की गई। कार्यशाला संसाधक दानसिंह कारपेंटर ने बताया कि एक सुव्यवस्थित कक्षा वातावरण से: छात्रों की सहभागिता बढ़ती है,अनुशासन बनाए रखना आसान होता है,शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया प्रभावी बनती है| कक्षा प्रबंधन की प्रमुख रणनीतियाँ जैसे स्पष्ट नियम, सकारात्मक शिक्षक-छात्र संबंध, समय प्रबंधन एवं सक्रिय अधिगम पर विशेष बल दिया गया।
द्वितीय सत्र में दक्षता-आधारित मूल्यांकन की अवधारणा को सरल शब्दों में समझाया गया। इसमें बताया गया कि यह मूल्यांकन:केवल अंकों पर नहीं, बल्कि छात्र की दक्षताओं और कौशलों पर आधारित होता है,वास्तविक जीवन से जुड़े कार्यों के माध्यम से सीखने को मापता है,छात्र-केंद्रित और सतत मूल्यांकन को बढ़ावा देता है| रूब्रिक्स, परियोजना कार्य, पोर्टफोलियो और प्रायोगिक गतिविधियों जैसे मूल्यांकन उपकरणों पर भी चर्चा की गई।कार्यशाला में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार के साथ-साथ सभी प्राथमिक शिक्षक उपस्थित रहे।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें