Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: एनसी एकेडमी करेगी जिले में पहली बार मॉम्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

गुरुवार, 1 जनवरी 2026

/ by Vipin Shukla Mama
* घर से लेकर बच्चों का भविष्य बनाने निभाती हैं दबे पांव किरदार फिर भी फ्रंट लाइन से रहती हैं ओझल
शिवपुरी। नगर की एनसी एकेडमी जिले में पहली बार मॉम्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। ये खास तरह का आयोजन इस बार निखिल चौकसे और उनकी टीम उस मातृशक्ति के लिए करने जा रही है जो अपने बच्चों को तैयार करके न सिर्फ स्कूल, कॉलेज बल्कि बैडमिंटन अकादमी तक पहुंचाने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस बार नए साल की शुरुआत इस अभिनव प्रतियोगिता के साथ होगी जो जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली है और इसके लिए पंजीयन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक महिलाएं एंट्री के लिए संपर्क नंबर 62609 69447, 93400 93614 पर कॉल कर सकती हैं। 
बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस खेलने वाली इच्छुक महिलाएं भाग ले सकती हैं
अकादमी संचालक निखिल चौकसे ने कहा कि बच्चों को घर से बाहर लाने ले जाने का कार्य किया है उन सभी मां के समर्पण के लिए उनके व्यस्त जीवन के पल में से कुछ पल खुद के लिए निकालने के लिए एक मॉम्स बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहे हैं। जिसमें जिले की सभी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस खेलने वाली इच्छुक महिलाएं भाग ले सकती हैं।
अकादमी अभी तक बच्चों की प्रतियोगिता कराने में और बच्चों के खेल को संवारने में कार्य कर रही है लेकिन इस नए साल की शुरुआत जनवरी माह में मॉम्स बैडमिंटन से करेगी। जिसमें शुक्रवार, शनिवार उनका प्रैक्टिस सेशन रहेगा और खेल की बारीकियां सिखाई जाएंगी। साथ ही खेल के नियम टूर्नामेंट के पहले के पिक्चर्स आदि दिखाई जानकारी दी जाएगी, संडे को टूर्नामेंट खेला जाएगा।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129