विवाद बढ़ने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, कैलाश विजयवर्गीय ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए खेद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम स्थिति सुधारने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और दुख की इस घड़ी में उनके "शब्द गलत निकल गए"। मंत्री ने स्वीकार किया कि दूषित पानी के मामले में प्रशासनिक चूक हुई है और भरोसा दिलाया कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। यह विवाद विजयवर्गीय द्वारा पूर्व में दिए गए अन्य विवादास्पद बयानों (जैसे महिलाओं के कपड़ों पर टिप्पणी) के बीच आया है, जिससे विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिला है।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें